11 बच्चों को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

11 children will get the Prime Minister's National Child Award

नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को विज्ञान भवन में 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) से सम्मानित करेंगी। ये बच्चे देश के अलग-अलग क्षेत्रों से इनोवेशन, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला-संस्कृति और वीरता की कैटेगरी के लिए चुने गए हैं।

24 जनवरी यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पुरस्कार से सम्मानित बच्चों से बातचीत करेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी भी राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई की उपस्थिति में इन बच्चों के साथ बातचीत करेंगी और उन्हें उनकी संबंधित श्रेणियों में अद्भुत प्रदर्शन के लिए बधाई देंगी।

अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता हैं पुरस्कार

सरकार बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए ये पुरस्कार देती हैं। ये पुरस्कार 05 से 18 साल की उम्र के बच्चों को 06 अलग-अलग कैटेगरी दिया जाता हैं, जो राष्ट्रीय मान्यता के पात्र हैं।

इस साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देश के सभी क्षेत्रों से चुने गए 11 बच्चों को कला और संस्कृति में 04, वीरता के लिए 01, इनोवेशन के लिए 02, समाज सेवा के लिए 01 और खेल के लिए 03 पुरस्कार दिए जा रहे हैं।

सुत्रों के मुताबिक इस साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाले कुल 11 बच्चों में 06 लड़के हैं और 05 लड़कियां हैं। सभी पुरस्कार विजेता को एक मेडल, 01 लाख रुपए पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो

कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) का वितरण किया था। उन्होंने बच्चों को डिजिटल सर्टिफिकेट और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए पुरस्कार राशि सौंपी दी थी। इन पुरस्कारों के लिए देशभर से 61 बच्चों को चुना गया था। इसमें 32 बच्चों को पिछले साल के लिए और 29 बच्चों को इस साल PMRBP-2022 के लिए चुना गया। इस मौके पर उन्होंने विजेताओं से बातचीत भी की थी।

71 हजार बेरोजगारों को अपॉइंटमेंट लेटर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 71 हजार युवाओं को रोजगार मेले के तहत जॉब अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहे इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लाभार्थियों से बात की। पीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये साल 2023 का पहला रोजगार मेला हैं। नए साल की शुरूआत उज्जवल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *