चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में कोरोना (corona) फैल गया हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि दो हफ्ते में कोरोना केस 300 से बढ़कर रोजाना 6 हजार हो गए। वहीं अब मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा हैं। गुरुवार को 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। पंजाब में पटियाला के बाद मोहाली (Mohali) कोरोना हॉटस्पॉट बन गया हैं। इनके अलावा अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और बठिंडा में भी कोरोना ने बेकाबू रफ्तार पकड़ ली हैं।
13 जिलों में बिगड़े हालात:
मोहाली में गुरुवार को 914 पॉजिटिव केस मिले। पटियाला में 776, अमृतसर में 731, लुधियाना में 670, जालंधर में 514, बठिंडा में 404, गुरदासपुर में 346, पठानकोट में 344, रोपड़ में 214, कपूरथला में 195, फतेहगढ़ साहिब में 189, फिरोजपुर में 115 और होशियारपुर में भी 115 केस मिले।
6 जिलों में मौतें, 9 मरीज वेंटिलेटर पर:
पंजाब में कोरोना जानलेवा होने लगा हैं। गुरुवार को अमृतसर, होशियारपुर, लुधियाना, पठानकोट, पटियाला और मोहाली में 1-1 मरीज की मौत हुई। इसके अलावा अमृतसर और लुधियाना में 3-3, फरीदकोट में 2 और पटियाला में एक मरीज को वेंटिलेटर पर रख दिया गया हैं। वहीं 55 मरीजों को ICU में शिफ्ट किया गया। इनमें 15 मरीज अमृतसर, 24 लुधियाना, 13 जालंधर और फरीदकोट, होशियारपुर और एसबीएस नगर के 1-1 मरीज शामिल हैं।
30 हजार पार पहुंचे एक्टिव केस, 609 लाइफ सेविंग सपोर्ट पर:
पंजाब में एक्टिव मरीजों की गिनती 30 हजार 384 हो चुकी हैं। यह हालात तब हैं, जबकि गुरुवार को 2,330 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वहीं 609 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। इनमें 460 ऑक्सीजन सपोर्ट पर, 130 ICU में और 19 वेंटिलेटर पर हैं। यह हालात देख आने वाले दिनों में पंजाब में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता हैं।