दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में दिन-दहाड़े 40 राउंड हुई फायरिंग, गैंगस्टर गोगी समेत 3 की मौत

40 rounds of firing took place in broad daylight in Delhi's Rohini court, 3 including gangster Gogi died

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी जिले के रोहिणी कोर्ट में एक बार फिर गैंगवार की वारदात को अंजाम दिया गया। शुक्रवार दोपहर कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। इस पेशी के दौरान वकील की ड्रेस पहने हुए 02 लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। स्पेशल सेल की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों की मौत हो गई। इस तरह वारदात में गैंगस्टर गोगी समेत कुल 03 लोगों की मौत हो गई।

तिहाड़ा जेल में बंद जितेंद्र को शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। जितेंद्र दिल्ली के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर में से एक है। दोपहर को कोर्ट नंबर 206 के बाहर जितेंद्र पर गोलीबारी की गई।

पुलिस का कहना है कि दिल्ली के ही टिल्लू ताजपुरिया गैंग के लोगों ने ही वकील के भेष में जितेंद्र पर हमला किया है। जो दो हमलावर हैं, उसमें से एक का नाम राहुल है जिसपर 50 हजार का इनाम घोषित है।

वकील के भेष में आए बदमाशों पर स्पेशल सेल के जवानों ने जवाबी फायरिंग की थी, जो कि जितेंद्र उर्फ गोगी के साथ में थे। इसी गोलीबारी में दोनों हमलावर ढेर हुए हैं। इस दौरान एक महिला वकील भी घायल हुई है, इस पूरे घटनाक्रम में करीब 35-40 राउंड फायरिंग हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *