10 सेकेंड में डाउनलोड होगी 2GB की मूवी: 5G सर्विस अगले साल तक, यह मौजूदा 4G से 10 गुना तेज

नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट ने देश में 5G स्पैक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी हैं। दूरसंचार मंत्रालय के प्रस्ताव के मुताबिक स्पैक्ट्रम को अगले 20 साल के लिए नीलाम किया जाएगा। नीलामी में सफल रहने वाली कंपनी इसके जरिए 5G सर्विस मुहैया करा सकेगी। यह मौजूदा 4G सर्विस से 10 गुना ज्यादा तेज होगी।

हालांकि, अभी देश में 5G सर्विस शुरू करने की तारीख तय नहीं की गई हैं, लेकिन सरकार के मेंडेट के हिसाब से जो भी कंपनी स्पैक्ट्रम खरीदती हैं। उसको 6 महीने से 1 साल के अंदर सर्विस शुरू करनी ही होगी। कई टेलीकॉम ऑपरेटर अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं, ऐसे में वह स्पैक्ट्रम खरीदने के 3 से 6 महीने के अंदर सर्विस शुरू कर सकते हैं।

जुलाई 2022 के आखिर तक नीलामी:

20 साल वैलिडिटी पीरियड के साथ कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पैक्ट्रम की नीलामी जुलाई 2022 के आखिर तक की जाएगी। स्पैक्ट्रम की नीलामी लो (600 MHz, 700 MHz, 800 MHz), मिड (3300 MHz) और हाई (26 MHz) फ्रीक्वेंसी बैंड के लिए होगी।

20 Gbps तक डेटा डाउनलोड की स्पीड मिल सकती हैं:

5G नेटवर्क में 10 Gbps तक डेटा डाउनलोड की स्पीड मिल सकती हैं। भारत में 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग के दौरान डेटा डाउनलोड की अधिकतम स्पीड 3.7 Gbps तक पहुंच गई हैं। तीन कंपनियों एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो ने 5G नेटवर्क ट्रायल में 3 Gbps तक के डेटा डाउनलोड पर स्पीड टेस्ट किया हैं।

5G के शुरू होने से क्या फायदा होने वाला हैं?

5G इंटरनेट सेवा के शुरू होने से भारत में काफी कुछ बदलने वाला हैं। इससे न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा, बल्कि मनोरंजन और संचार के क्षेत्र में भी काफी कुछ बदल जाएगा। 5G के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना हैं कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5G इंटरनेट यूजर की संख्या होने वाली हैं। जानिए 5G के शुरू होने से लोगों को क्या फायदे होने वाले हैं।

देश के किन शहरों में सबसे पहले लॉन्च हो सकता हैं 5G इंटरनेट?

भारत में 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए तीन बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया काम कर रही हैं। इन तीनों कंपनियों ने मोबाइल एसेसरीज बनाने वाली कंपनियों एरिक्सन और नोकिया के साथ मिलकर काम शुरू किया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *