वाराणसी में 9 बजे तक 8.93% वोटिंग LIVE:अजगरा में EVM खराब होने से डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा, सपा ने कहा- भाजपा वोटिंग में कर रही गड़बड़ी

Varanasi Voting

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के लिए 7 मार्च को मतदान Voting शुरू हो गया हैं। वाराणसी Varanasi की आठ विधानसभा सीटों पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिणी, वाराणसी कैंट, सेवापुरी में वोटिंग चल रही हैं। 9 बजे तक 8.93% मतदान हुआ हैं। शिवपुर में सबसे ज्यादा 10.82% तो सबसे कम कैंट में 7.5 वोटिंग हुई हैं।

उत्तरी विधानसभा के राजकीय इंटर कालेज में बूथ नम्बर 311 पर EVM मशीन खराब होने से मंत्री रविन्द्र जायसवाल आधे घंटे देर से वोट डाल पाए। उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा हैं। मतदान अधिकारी पर जानबूझकर मशीन को बंद करने का आरोप लगाया। डीएम से मामले में शिकायत करते हुए मतदान अधिकारियों को बदलने की मांग की।

मंत्री रविन्द्र जायसवाल के अलावा राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, कैंट से सपा प्रत्याशी पूजा यादव और भाजपा प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव ने मतदान किया हैं। मतदान करने से पहले मंत्री नीलकंठ तिवारी ने गौ सेवा भी की। उधर सपा ने भाजपा पर कई सीटों पर वोटिंग में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया हैं।

9 बजे तक 8.93% Voting:

विधानसभा 9 बजे तक का मतदान %


पिण्डरा 9.15
अजगरा 9.5
शिवपुर 10.82
रोहनिया 8.85
वाराणसी उत्तरी 8.45
वाराणसी दक्षिणी 7.12
वाराणसी कैण्ट 7.5
सेवापुरी 10.08
कुल औसत
8.93

Live Updates:

सपा ने आरोप लगाया हैं कि वाराणसी शहर उत्तरी 388 विधानसभा में मतदाता बूथ के अंदर भाजपा प्रत्याशी के नाम वाली पर्ची लेकर जा रहे हैं। चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की हैं।

सपा ने पिंडरा विधानसभा में बूथ संख्या 91, 92, 93 और 94 पर वोटिंग में गडबड़ी का आरोप लगाया हैं। बीएलओ पर पर्चियों को वितरित करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की हैं।

बसपा ने वाराणसी के सलारपुर में कमल निशान और अनिल राजभर की फोटो लगी मतदाता पर्ची बांटने का आरोप लगाया हैं। बसपा समर्थकों ने इसके विरोध में हंगामा किया तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *