MCD स्टैंडिंग कमेटी इलेक्शन में आधी रात मारपीट, AAP-BJP पार्षदों भारी हंगामा

AAP-BJP councilors created ruckus at midnight in MCD Standing Committee election

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (MCD) गुरुवार को भारी हंगामे के चलते कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब स्टैंडिंग कमेटी के 06 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। बुधवार दोपहर से गुरुवार सुबह तक सदन की कार्यवाही 06 बार स्थगित की गई। बीजेपी ने AAP पर वोट की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया हैं।

MCD के बाद अब बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने नेताओं-अफसरों की जासूसी करवाने के मामले में AAP दफ्तर के बाहर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का इस्तीफा मांगा। गृह मंत्रालय ने बुधवार को केजरीवाल सरकार की फीडबैक यूनिट के जरिए जासूसी कराने के आरोपों पर सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की मंजूरी दी थी।

स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर MCD मुख्यालय में हंगामा

दिल्ली नगर निगम (MCD) में बुधवार को मेयर चुनाव के बाद बुधवार शाम को स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शुरू हुआ। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। AAP और BJP मेंबर्स ने मारपीट शुरू कर दी। इनमें पुरुष पार्षद भी थे और महिला पार्षद भी। दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। सदन में बोतलें फेंकी गईं और बैलेट बॉक्स पलट दिया गया।

AAP-BJP councilors created ruckus at midnight in MCD Standing Committee election

शैली ओबेरॉय ने कहा कि भाजपा के पार्षदों ने मुझ पर हमले की कोशिश की। ये भाजपा की गुंडागर्दी की इंतेहा हैं, उन्होंने एक महिला मेयर पर हमले की कोशिश की। सदन में बुधवार देर रात तक हंगामा चलता रहा। दोनों पक्षों के पार्षद सदन में हो सो गए। इसकी तस्वीरें भी सामने आईं।

जीत के बाद बोलीं शैली- केजरीवाल की 10 गारंटी पर काम करेंगे

मेयर चुनाव जीतने के बाद शैली ने कहा कि हमें जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए साथ काम करना होगा। इसके लिए हम CM केजरीवाल की जनता को दी गई 10 गारंटी पर काम करेंगे। लैंडफिल साइट का निरीक्षण 03 महीनों के अंदर किया जाएगा। उधर, शैली ओबेरॉय की जीत के बाद CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुंडागर्दी हार गई, दिल्ली की जनता जीत गई।

3 बार बार टल चुका था चुनाव

इससे पहले 03 बार मेयर चुनाव कराने की कोशिश की गई, लेकिन बीजेपी और आप मेंबर्स के हंगामे के चलते ये नहीं हो सके। हंगामे की वजह LG वीके सक्सेना की ओर से मनोनीत 10 MCD सदस्यों को वोट देने की अनुमति का फैसला था। इसे लेकर AAP की मेयर प्रत्याशी शैली ओबेरॉय सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *