47 के हुए Abhishek Bachchan, कभी LIC के एजेंट हुआ करते थे

Abhishek Bachchan turns 47, once used to be an agent of LIC

मुंबई: आज अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का 47वां बर्थडे हैं। अभिषेक के साथ बच्चन जुड़ा होने से उनके साथ पहली ही फिल्म से बड़ी उम्मीदें लगाई गईं। फिल्म पंडितों का मानना था कि उनका करियर पिता अमिताभ की तरह ही रहेगा, लेकिन अभिषेक के कुछ गलत फैसलों ने करियर के शुरुआती 04 साल में ही उन उम्मीदों को ठंडा कर दिया। साल 2000 में रिफ्यूजी के साथ करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाले अभिषेक की 2004 तक एक के बाद एक 20 में से 17 फिल्में फ्लॉप हो गईं।

9 साल की उम्र में डिस्लेक्सिया जैसी बीमारी से जुझे। सुपरस्टार का बेटा होने के बाद भी उनकी जिंदगी इतनी आसान नहीं थी। जब अमिताभ कर्ज में डूबे थे, अभिषेक को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। अपनी ही कंपनी में स्पॉटबाय जैसे काम भी किए। खुद के एक्टिंग डेब्यू के लिए प्रोड्यूसर्स के चक्कर भी लगाए। LIC के एजेंट भी रहे।

कभी LIC एजेंट थे अभिषेक बच्चन:जब कर्ज में डूबे बिग बी तो छोड़नी पड़ी पढ़ाई, प्रोड्यूसर्स के खूब चक्कर काटने पर मिली थीं फिल्में

एक दिन पहले

आज अभिषेक बच्चन का 47वां बर्थडे है। अभिषेक के साथ बच्चन जुड़ा होने से उनके साथ पहली ही फिल्म से बड़ी उम्मीदें लगाई गईं। फिल्म पंडितों का मानना था कि उनका करियर पिता अमिताभ की तरह ही रहेगा, लेकिन अभिषेक के कुछ गलत फैसलों ने करियर के शुरुआती 4 साल में ही उन उम्मीदों को ठंडा कर दिया। साल 2000 में रिफ्यूजी के साथ करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाले अभिषेक की 2004 तक एक के बाद एक 20 में से 17 फिल्में फ्लॉप हो गईं।

Abhishek Bachchan wishes his 'hero' Amitab Bachchan on his 79th birthday

9 साल की उम्र में डिस्लेक्सिया जैसी बीमारी से जुझे। सुपरस्टार का बेटा होने के बाद भी उनकी जिंदगी इतनी आसान नहीं थी। जब अमिताभ कर्ज में डूबे थे, अभिषेक को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। अपनी ही कंपनी में स्पॉटबाय जैसे काम भी किए। खुद के एक्टिंग डेब्यू के लिए प्रोड्यूसर्स के चक्कर भी लगाए। LIC के एजेंट भी रहे।

करिश्मा कपूर से सगाई टूटी। करियर में भारी उतार-चढ़ाव देखे। उनका करियर एवरेज ही रहा। गुरु, युवा जैसी फिल्मों में उनकी एक्टिंग को सराहना भी मिली। 2020 से अभिषेक ने OTT का रुख किया और खुद को ना सिर्फ एक्टिंग में साबित किया बल्कि पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई दसवीं के लिए अवॉर्ड भी जीता।

आर्थिक तंगी की वजह से छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई

अभिषेक ने आर्थिक तंगी की वजह से अपनी पढ़ाई तक छोड़ दी थी। उस समय वो बॉस्टन यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे। ये बात साल 1999 की हैं। उस समय अमिताभ के बिजनेस अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा था। प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के फेलियर ने उन्हें कर्ज में डुबा दिया था।

इस बात का खुलासा अभिषेक ने खुद एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था कि मैं पापा की कंपनी में स्पॉटबाय के तौर पर काम करता था। वहां पर मेरा काम चाय बनाने का था। फिर उन्होंने बताया कि एक बार उनके पापा ने उन्हें बुलाया और कहा कि कुछ भी सही से नहीं हो रहा हैं। मेरी कंपनी नहीं चल रही है, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं। अब हम दोनों को बहुत मेहनत करनी हैं। उसके बाद से उन्होंने कभी भी किसी चीज से इंकार नहीं किया और खूब मन लगाकर काम किया।

LIC एजेंट भी रह चुके हैं अभिषेक

फिल्मों से पहले उनका इरादा LIC एजेंट बनने का था जिसके लिए वो जी-जान से मेहनत भी की और इसमें काम भी किया। हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने बॉलीवुड में आने का फैसला किया। साल 2000-2004 तक 04 सालों में अभिषेक ने 17 फ्लॉप फिल्में की थीं। इसका कारण ये था कि अभिषेक बिना स्क्रिप्ट पर ध्यान दिए सीधे फिल्म साइन कर लेते थे। इसके बाद साल 2004 में उन्होंने फिल्म धूम में काम किया, जो एक ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने ‘बंटी और बबली’, ‘युवा’, ‘ब्लफमास्टर’, ‘गुरु’’ जैसी हिट फिल्में दी थीं।

अभिषेक के नाम कई रिकॉर्ड

‘दिल्ली 6’ फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिषेक बच्चन ने महज 12 घंटों में 1800 किलोमीटर तक का सफर तय किया था। ये सफर उन्होंने कार और प्राइवेट जेट से किया था। उन्होंने मुंबई, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, चंडीगढ़ जैसे 07 शहरों में एक ही दिन प्रमोशनल इवेंट अटेंड कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था। इस मामले में अभिषेक ने विल स्मिथ को पीछे छोड़ा हैं, जिन्होंने 02 घंटे में तीन इवेंट अटेंड किए थे।

फिल्म ‘पा’ के लिए भी अभिषेक के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। ये पहले एक्टर थे जिन्होंने फिल्म में अपने पिता के पिता का रोल प्ले किया हैं। इस फिल्म में अमिताभ, अभिषेक के बेटे बने थे।

2007 में ऐश्वर्या से हुई अभिषेक की शादी

करिश्मा के बाद अभिषेक का नाम ऐश्वर्या राय से जुड़ा। दोनों ने ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कुछ न करो’, ‘गुरू’, ‘धूम 2’, ‘रावण’, ‘बंटी और बबली’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया हैं। 14 जनवरी 2007 में सगाई करने के बाद कपल ने 20 अप्रैल 2007 में मुंबई में शादी की थी। ये इंडस्ट्री की सबसे महंगी शादियों में से एक हैं। इस शादी से कपल को एक बेटी आराध्या है। अभिषेक अपनी बेटी से इतना प्यार करते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी के कान छिदवाने के दौरान खुद भी पियरसिंग करवाई, जिससे वो बेटी की तरह दर्द महसूस कर सकें।

अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ है 206 करोड़

अभिषेक की नेटवर्थ 206 करोड़ रुपए हैं। फिल्मों के अलावा अभिषेक ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा एक्टर प्रो कबड्डी लीग की टीम जयपुर पिंक पैंथर और इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल टीम चेन्नईयिन एफसी के भी मालिक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *