तेलंगाना में अभिनेता Sonu Sood का हुआ भव्य स्वागत

Actor Sonu Sood received a grand welcome in Telangana

हैदराबाद: सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों तेलंगाना के कई गावों का दौरा कर रहे हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया हैं, जिसमें फैंस बेहद खास अंदाज में उनका स्वागत करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, दौरे के दौरान सोनू खुद के बने मंदिर पर विजिट करने पहुंचे थे।

सोनू जब मंदिर विजिट करने के लिए सिद्दिपेट पहुंचे, तो वहां पहुंचने से पहले ही फैंस की भीड़ उनके आसपास इकट्ठी हो गई। जिसके बाद फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया। सोशल मीडिया पर सोनू के भव्य स्वागत का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में हैं।

क्रेन की मदद से पहनाई गई माला

शेयर किए गए वीडियो में सोनू की गाड़ी के आसपास बेहद भीड़ देखी जा सकती हैं। फिर भी वो अपनी गाड़ी से निकलते हैं और वहां पर मौजूद फैंस द्वारा किया गया स्वागत स्वीकार करते हैं। स्वागत के बीच सोनू अपने फैंस के बीच जाकर उनके साथ फोटोज भी खिंचवाते हैं। वीडियो में आगे देखा जा सकता हैं कि उन्हें क्रेन के जरिए माला पहनाई जाती हैं। जिसके बाद वो मुस्कुराते हुए फैंस के साथ दिखाई पड़ते हैं। स्वागत के बाद सोनू मंदिर के अंदर जाते दिखाई पड़ते हैं।

कोविड सहायता के लिए दौरे पर निकले सोनू

सुत्रो के अनुसार, सोनू तेलंगाना के अलग-अलग गांवो में अपनी कोविड सहायता के विस्तार के लिए वहां का दौरा कर रहे हैं। सोनू जिस गांव पहुंचे हैं, वो नय धूलमिट्टा मंडल मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर हैं। जहां ग्रामीणों ने सोनू के सम्मान में साल 2020 में वहां मंदिर बनवाया था। इस मंदिर का निर्माण सोनू के सम्मान में वहां के रहने वाले भुक्या राजेश राठौर ने करवाया था।

सिनेमा का वो Rahman जिसने अपनी ‘रोजा’ कबूल करा ली

सोनू सूद की अपकमिंग प्रोजेक्ट

वर्कफ्रंट बात करें तो सोनू बीते दिनों फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में दिखाई दिए थे। हालांकि, उनकी ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सोनू जल्द ही एक्शन फिल्म फतेह में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *