Amarnath Accident: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 15 श्रद्धालुओं की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सेना

Amarnath accident: Army engaged in rescue operation

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ (Amarnath) गुफा के पास बादल फटने से अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हादसे के बाद 45 लोग अभी लापता हैं। सेना ने शनिवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। 06 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया। उधर, माउंटेन रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुट गई हैं।

अमरनाथ यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की हिम्मत में कोई कमी नहीं आई हैं। शुक्रवार की देर रात को अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू बेस कैंप से कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस शिविरों के लिए रवाना हुआ। एक तीर्थ यात्री ने कहा कि हम पहलगाम की ओर जा रहे हैं। भगवान भोलेनाथ सभी तीर्थयात्रियों की रक्षा करेंगे। हालांकि, बालटाल और पहलगाम के आगे यात्रा को रोक दिया गया हैं।

बादल फटने की घटना पवित्र गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में हुई:

अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम 5 बजकर 30 मिनट बादल फटा था। जिस समय बादल फटा, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। इस घटना में मरने वालों में 03 महिलाएं भी शामिल हैं।

ITBP ने बताया कि 15 हजार लोगों को पवित्र गुफा के पास से सुरक्षित पंचतरणी ले जाया गया हैं।

बादल फटने के कारण पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका हैं।’

हादसे के बाद की पहली तस्वीरें:

Amarnath

Amarnath

Amarnath

हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी :

  • 01942313149
  • 01942496240
  • 9596779039
  • 9797796217
  • 01936243233
  • 01936243018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *