अमेरिकी क्राइसिस: Bank निफ्टी को जबरदस्त झटका, 3 दिन में 1.33 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

American Crisis

नई दिल्ली: अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) और सिग्नेचर बैंक क्राइसिस का करंट पूरी दुनिया को महसूस हुआ है। अमेरिका में उठे इस बवंडर से दुनिया भर के शेयर मार्केट्स में हलचल रही। भारतीय बाजार में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। बैंकिंग फाइनेंशियल स्टॉक्स पर मार कुछ ज्यादा पड़ी है। Nifty Bank Index पिछले 03 ट्रेडिंग सेशंस में धड़ाम हो चुका है और इसको 1.33 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

3 दिन में 1.33 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप घटा

अमेरिका का सिलिकॉन वैली बैंक 09 मार्च को भारतीय मार्केट बंद होने के बाद धराशायी हुआ। 09 मार्च को बैंक निफ्टी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 29.9 लाख करोड़ रुपये था। वहीं, 14 मार्च 2023 को क्लोजिंग बेसिस पर बैंक निफ्टी का मार्केट कैप 28.6 लाख करोड़ रुपये रहा। यानी, 03 ट्रेडिंग सेशंस में बैंक निफ्टी का मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये घट गया। सिलिकॉन वैली बैंक के बाद सिग्नेचर बैंक धराशायी हुआ। 50 शेयरों वाले निफ्टी 50 का मार्केट कैप भी 13.87 लाख करोड़ रुपये से घटकर 14 मार्च को 13.45 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

बैंकों के मार्केट कैप में दर्ज हुई इतनी गिरावट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का मार्केट कैप 09 मार्च, 2023 को 4,98,796.55 करोड़ रुपये रहा, जो कि 14 मार्च 2023 को घटकर 4,68,899.10 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक का मार्केट कैप 09 मार्च को 56046.07 करोड़ रुपये था। 14 मार्च को यह घटकर 5,3018.04 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसी तरह, कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 09 मार्च 2023 को 3,41,023.29 करोड़ रुपये था, जो कि घटकर 14 मार्च को 3,27,425.66 करोड़ रुपये पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप भी 9,09,759.69करोड़ रुपये से घटकर 8,72,743.34 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *