अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ की कहानी में दम, इमोशंस की कमी हैं, नागराज की फिल्म को क्रिटिकल एक्लेम मिलेगा

Amitabh Bachchan Jhund

मुंबई: अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan की ‘झुंड’ Jhund की कहानी में दम हैं। अमिताभ बच्चन एक प्रोफेसर हैं जो रिटायर होने वाले हैं। पास वाली झोपड़पट्टी की बस्ती के बच्चों को सिगरेट, शराब, ड्रग आदि लेते हुए देखकर उन्हें एक तरकीब सूझती हैं। वो उन गुमराह बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए रोज खुद की सेविंग से 500 रुपए देते हैं। लड़के और लड़कियां धीरे-धीरे सुधरते नजर आते हैं। करते-करते, प्रोफेसर साहब की झोपड़पट्टी फुटबॉल टीम को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिलती हैं। इस बीच में, टीम और प्रोफेसर को बहुत सारे पापड़ बेलने पड़ते हैं।

नागराज पोपटराव मंजुले किस कहानी में थोड़ा दम तो हैं क्योंकि यह संदेश देती हैं कि खाली दिमाग (जो शैतान का घर होता हैं) को किसी भी काम में लगा देना चाहिए। पर मैसेज के अलावा, कहानी में ज्यादा कुछ नहीं है और इसके कारण हैं। एक तो, यह कुछ देर बाद दम तोड़ देती हैं क्योंकि वही बातें दोहराई जाती हैं। दूसरी बात यह कि कहानी में वह भावुकता का हाई पॉइंट जो आना चाहिए, वह नहीं आता हैं।

मंजुले का स्क्रीनप्ले बहुत ज्यादा लंबा और खींचा हुआ हैं। इससे दर्शक को काफी बार बोरियत महसूस होती हैं। झोपड़पट्टी टीम इतनी शानदार टीम कैसे बनी, यह दिखाने के बजाय, बार-बार, उनका खेल और खेल के बीच के झगड़ों पर ज्यादा जोर दिया गया हैं। टीम के संघर्ष पर ज्यादा ध्यान दिया जाता तो मजा भी आता और भावनाएं भी जागरूक होती, दर्शकों को रोना भी आता, जो ऐसी फिल्मों में बहुत जरूरी होता हैं। कहने का मतलब हैं, इस फिल्म में रोमांस के साथ-साथ, इमोशंस की भी कमी हैं। हां, कॉमेडी बहुत रियल लगती हैं मगर वह भी काफी नहीं हैं। कई सारे ट्विस्ट और टर्न प्रिडिक्टेबल हैं।

Amitabh Bachchan Jhund

एक्टिंग: अमिताभ बच्चन ने प्रोफेसर विजय बोराडे की भूमिका काफी अच्छे से निभाई हैं। उनका किरदार नाशिक के प्रोफेसर विजय बरसे पर आधारित हैं। विजय बरसे ने नागपुर में झोपड़पट्टी में रहने वाले बच्चों के लिए स्लम सॉकर ऑर्गेनाइजेशन का आयोजन किया था। लेकिन बच्चन का हर जगह पर बच्चों के हक के लिए ‘भीख’ मांगना थोड़ा अटपटा लगता हैं, ऐसा लगता हैं जैसे कि राइटर को अपने ही किरदार पर विश्वास ना हो। अंकुश गेडम ‘डॉन’ अंकुश के किरदार में चमकते हैं। किशोर कदम प्रोफेसर विजय बोराडे के सहकर्मी की भूमिका में अपनी एक छाप छोड़ते हैं। आकाश ठोसर न सिर्फ खूबसूरत लगते हैं लेकिन काम भी अच्छा किया हैं। रिंकू राजगुरु एक छोटे रोल में खरी उतरती हैं।

इसे भी पढ़े: शाहरुख खान को फैन ने दी नसीहत, बोला- डियर फिल्मों में आते रहो, खबरों में नहीं

डायरेक्शन एंड म्यूजिक: नागराज मंजुले का निर्देशन औसत हैं। वह एक दमदार फिल्म जो दर्शक को खूब रुलाती और हंसाती, नहीं बना पाए। अजय-अतुल का संगीत ठीक-ठाक हैं। गानों के बोल जुबान पर आसानी से नहीं चढेंगे। साकेत कनेटकर का पार्श्व संगीत इससे कई बेहतर होना चाहिए था। अंडरडॉग्स की कहानी में जब तक बैकग्राउंड म्यूजिक रोंगटे नहीं खड़े कर दे, मतलब नहीं बनता। सुधाकर यक्कांति रेड्डी का कैमरा वर्क औसत से ऊपर हैं। संकलन (कुतुब इनामदार और वैभव धवाड़े) कमजोर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *