भारतीय नौसेना से जुड़ेगा एक और युद्धपोत ‘Taragiri’, देश की ताकत में होगा इजाफा

Taragiri

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना की ताकत में और अधिक इजाफा होने जा रहा है। दरअसल, इस रविवार, 11 सितंबर 2022 को शत्रुओं को ‘तारा’ दिखाने वाली ताकत रखने वाले तारागिरी (Taragiri) का जलावतरण होने जा रहा है।

सामरिक शक्ति बढ़ाने में निभाएगी अद्भुत रोल

इसी के साथ कहा जा रहा है कि भारतीय नौसेना में बहुत जल्द एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। रविवार को शत्रुओं को तारा दिखाने की ताकत रखने वाले तारागिरी का जलावतरण होने जा रहा है। सामरिक शक्ति में यह अद्भुत भूमिका निभा सकती है।

Make In India’ के तहत किया गया निर्माण

इसका निर्माण स्वदेशी यानी ‘मेक इन इंडिया’ के तहत किया गया है। सेना की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 17A तारागिरि नामक इस युद्धपोत को 11 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया जाएगा। इस जंगी जहाज को मुंबई के माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) में निर्मित किया गया है।

इसे बनाने की कब हुई शुरुआत

तारागिरि को 10 सितंबर, 2020 से बनाने की शुरुआत की गई गई थी। अगस्त, 2025 तक इसे भारतीय नौसेना को सुपुर्द करने की उम्मीद है। पोत को लगभग 3,510 टन के वजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। दो गैस टर्बाइनों द्वारा संचालित यह 149.02 मीटर लंबा और 17.8 मीटर चौड़ा पोत है।

लेटेस्ट हथियार, सेंसर, उन्नत सुविधाएं

Taragiri

इसे लगभग 6,670 टन के विस्थापन पर 28 समुद्री मील से अधिक की गति प्राप्त करने के लिए डिजाइन किया गया है। स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए इस पोत में अत्याधुनिक हथियार, सेंसर, उन्नत कार्रवाई सूचना प्रणाली, एकीकृत मंच प्रबंधन प्रणाली, विश्वस्तरीय मॉड्यूलर रहने की जगह, बिजली वितरण प्रणाली और कई अन्य उन्नत सुविधाएं होंगी। इसे सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली से लैस किया गया है।

दुश्मनों के विमानों और एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों के खतरे का मुकाबला करने के लिए डिजाइन किए गए इस जंगी जहाज की वायु रक्षा क्षमता वर्टिकल लॉन्च और लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली के आस-पास घूमेगी।

रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

गौरतलब है कि हमारी सेनाओं ने ऐसे रक्षा उपकरणों, जंगी जहाजों, लड़ाकू विमानों की एक लंबी लिस्ट भी बनाई है, जिनकी खरीद स्वदेशी कंपनियों से ही की जा रही है । डिफेंस सेक्टर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 25 फीसदी बजट भी देश की यूनिवर्सिटीज और देश की कंपनियों को ही उपलब्‍ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में दो बड़े डिफेंस कॉरिडॉर्स भी विकसित हो रहे हैं। डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता के लिए उठाए जा रहे इन कदमों से, देश में रोजगार के अनेकों नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *