तमिलनाडु – नीलगिरी में बड़े हादसे में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। मौके पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है। चॉपर में सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी और वरिष्ठ अधिकारी सवार थे।
तमिलनाडु के नीलगिरी के जंगलों में सेना का एमआई सीरीज का MI-17 V5 चॉपर हादसे का शिकार हुआ है। चॉपर( कुल 14 लोग सवार) में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी के साथ ब्रिगेडियर और लेफ्टिनेंट कर्नल स्तर के अधिकारी सवार थे। वो लोग एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। भारतीय वायुसेना के बयानानुसार कन्नूर में हेलिकॉप्टर दुर्घटना की पुष्टि कर दी गई है। सीडीएस बिपिन रावत का अस्पताल में इलाज जारी है। तमिलनाडु के नीलगिरी में हादसे के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मे पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रा हादसे के बारे में संसद को जानकारी देंगे।
हादसे वाली जगह वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूद
बताया जा रहा है कि स्थानीय सैन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्हें बताया गया है कि स्थानीय लोग 80 प्रतिशत जले हुए दो शवों को स्थानीय अस्पताल ले गए हैं। दुर्घटना के क्षेत्र में कुछ शवों को नीचे की ओर देखा जा सकता है। शवों को निकालने और पहचान की जांच के प्रयास जारी हैं।