Bangladesh violence : अल्पसंख्यकों के 60 से अधिक घरों को किया आग के हवाले

Bangladesh violence: Over 60 houses of minorities set on fire

ढाका: बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा (Bangladesh violence) की आग बढ़ गई है, लोगों के एक समूह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर रंगपुर के पीरगंज उपजिला के एक गांव में हिंदू समुदाय के घरों पर हमला किया, सोशल मीडिया पोस्ट में कथित तौर पर एक धर्म का अपमान किया गया था। रविवार देर रात हुए हमले में रामनाथपुर यूनियन में माझीपारा के जेलेपोली में कम से कम 20 घर पूरी तरह जल गए। स्थानीय संघ परिषद के अध्यक्ष के मुताबिक हमले के दौरान करीब 65 घरों को आग के हवाले कर दिया गया।

ढाका ट्रिब्यून के अध्यक्ष मोहम्मद सादकुल इस्लाम ने कहा कि वे हमलावर जमात-ए-इस्लामी और उसकी छात्र शाखा इस्लामी छात्र शिविर की स्थानीय इकाइयों के थे। पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा आरोप लगाया गया था कि एक हिंदू व्यक्ति ने फेसबुक पर धार्मिक रूप से अपमानजनक सामग्री पोस्ट की थी, जिसके बाद तनाव पैदा हो गया।

सहायक पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कमरुज्जमां ने ढाका ट्रिब्यून को बताया कि तनाव बढ़ने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के घर के चारों ओर पहरा दे दिया। हम उस घर को बचा सकते थे लेकिन हमलावरों ने आसपास के 15 से 20 घरों में आग लगा दी। दमकल सेवा को घटना की सूचना रात करीब 9:50 बजे मिली। पीरगंज, मीठापुकुर और रंगपुर शहर से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंचीं। वे सोमवार सुबह 03 बजे तक घटनास्थल पर रही। हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

इसे भी पढ़ें: तालिबान ने Nangarhar में सांस्कृतिक स्थलों की खुदाई पर लगाई रोक

बुधवार को नानुआर दिघी के तट पर एक दुर्गा पूजा स्थल पर पवित्र कुरान के कथित अपमान के बारे में सोशल मीडिया पर खबर आने के बाद बांग्लादेश में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। चांदपुर, चटगांव, गाजीपुर, बंदरबन, चपैनवाबगंज और मौलवीबाजार में कई पूजा स्थलों में तोड़फोड़ की गई। झड़पों में कई लोग हताहत हुए।

बांग्लादेश के नोआखली जिले के बेगमगंज उपजिला में शुक्रवार को हुए एक हमले में जतन कुमार साहा नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। साथ ही, बांग्लादेश के नोआखली जिले में शुक्रवार को भीड़ ने इस्कॉन मंदिर पर हमला किया और इस्कॉन समुदाय के अनुसार, इसके एक सदस्य की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *