BCCI मीटिंग में इन बड़े फैसलों पर लगेगी मुहर?

BCCI meeting big decision be approve today

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) की आज 21 दिसंबर को एपेक्स काउंसिल की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक रोहित शर्मा को टी-20 कप्तान के पद से रिलीज किया जा सकता हैं, जबकि राहुल द्रविड़ के कोचिंग करियर पर भी खतरा हैं। ये सिर्फ शॉर्टर फॉर्मेट के लिए होगा, जहां भारत को टी-20 टीम के लिए अलग कोच और कप्तान मिल सकता हैं।

बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इस बात पर चर्चा होगी कि टी20 टीम को अलग कप्तान और कोच मिलना चाहिए, क्योंकि इस समय स्प्लिट कोचिंग और कैप्टेंसी काम कर सकती हैं। इसके पीछे की वजह ये हैं कि कई कोच ऐसे हैं, जो सिर्फ टी20 क्रिकेट में कोचिंग देते हैं और उनका नजरिया इस फॉर्मेट के लिए अलग हैं। भारत को अगली सीरीज टी20 फॉर्मेट में खेलनी हैं और वहां नया कप्तान देखने को मिल सकता हैं।

अगर मीटिंग में नए कप्तान और कोच को लेकर बात बनती हैं तों फिर हार्दिक पांड्या जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से फुल टाइम टी20 कैप्टन हो सकते हैं। हालांकि, कोच का ऐलान देरी से किया जाएगा, क्योंकि अभी क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी का भी ऐलान होना हैं। जिनकी सलाह पर ही बीसीसीआई चयन समिति और कोचिंग स्टाफ को फाइनल कर सकती हैं।

मीटिंग में एक और बड़ा मुद्दा भारतीय खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को फाइनल करना भी होगा। अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किए जाने की संभावना हैं। जबकि शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को प्रमोशन मिल सकता हैं। बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप 2022 की समीक्षा भी कर सकती हैं और वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी चर्चा करने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *