रक्सौल (पूर्वी चंपारण): शहर के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में सोमवार को अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद रक्सौल के तत्वावधान में नृत्य कलाकार व रक्सौल की बेटी प्रियंका एवं उनके नृत्य गुरु अंकेश्वर सर्राफ सहित साथी कलाकारों को सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान समारोह में उपस्थित परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, पीएचसी रक्सौल प्रभारी डॉ.एस.के. सिंह, संभावना अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त तथा नटराज सेवा संगम अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्त आदि लोगों ने संयुक्त रूप से प्रियंका को प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान निधि प्रदान कर सम्मानित किया।
वहीं, प्रियंका के गुरु अंकेश्वर सर्राफ एवं परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साथी नृत्य कलाकार मोती उपाध्याय तथा पप्पू कुमार को भी प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस बाबत भारत विकास परिषद रक्सौल के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने बताया कि विगत दिनों परिषद के तत्वाधान में आयोजित संस्कृति सप्ताह 2021-22 के तहत सप्तरंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने एवं भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण के प्रांगण में सशस्त्र सीमा बल के साथ रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाव नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुति देने पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
प्रियदर्शी ने यह भी बताया कि परिषद के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम को सफलीभूत करने में प्रियंका द्वारा भाव नृत्य की प्रस्तुति का बहुत बड़ा योगदान रहा। फलस्वरूप परिषद इस नृत्य साधिका जो इस शहर को एक अलग पहचान दिला रही है को सम्मानित कर नृत्य साधना कर रहे अन्य साधकों के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है। वहीं, डॉ. एस.के. सिंह एवं भरत प्रसाद गुप्त तथा ओमप्रकाश गुप्ता ने परिषद द्वारा शहर के नृत्य साधना के क्षेत्र में उभरते नृत्य साधकों को सम्मानित कर अन्य नृत्य कलाकारों को प्रेरित करने जैसे नेक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की । साथ ही उम्मीद जताया कि भविष्य में परिषद ऐसे आयोजन कर नवोदित कलाकारों का उत्साहवर्धन करने का सिलसिला जारी रखेगी । वहीं सम्मान पाकर प्रियंका ने परिषद के प्रति आभार प्रकट किया तथा विश्वास दिलाया कि भविष्य में नृत्य साधना को जारी रखते हुए और बढ़िया प्रस्तुति देने के लिए प्रयासरत रहेगी।
प्रियंका के गुरू अंकेश्वर सर्राफ ने परिषद का आभार प्रकट किया तथा इस बात को रेखांकित किया कि ऐसे आयोजनों से कलाकार का मनोबल बढ़ता है। वे और अधिक तन्मयता एवं लगन से अपनी साधना में लीन हो जाते हैं। सम्मान समारोह में परिषद के वरीय सदस्य अवधेश सिंह , विश्वम्भर गुप्ता,एवं डॉ.प्रो. अनिल कुमार जो शिक्षण कार्य से जुड़े हैं को भी प्रतिष्ठा की चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश ने आज के संदर्भ में शिक्षक दिवस की प्रासंगिकता तथा शिक्षा एवं शिक्षक पर गहन प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में परिषद के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रियंका की नृत्य प्रतिभा को खूब सराहा तथा उनके गुरु समेत आगत अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया ।
इस मौके पर परिषद के सचिव उमेश सिकारिया, वित्त सचिव सीताराम गोयल, शिवपूजन प्रसाद ,कमल मस्करा,अवधेश सिंह, सुनील कुमार,अजय कुमार ,नीतेश कुमार, प्रशांत कुमार, मनोज सिंह, सुरेश धनोठिया,द्वारिका सर्राफ, प्रो.डॉ. अनिल कुमार,धर्मनाथ गुप्ता, शांति प्रकाश, रमेश कुमार, अरविन्द जायसवाल, हरीश खत्री, सुभाष अग्रवाल, अजय कुमार ,टुन्नू गुप्ता तथा राजेश गुप्ता सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।