Bihar Board Result: इस बार सबसे अधिक टॉपर औरंगाबाद से, पटना से कॉमर्स में 2 छात्राएं टॉप 5 में शामिल

Bihar Board Result: This time the maximum topper from Aurangabad

पटना: 12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुकी है। बिहार बोर्ट के कार्यालय में शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें विज्ञान संकाय में आयुषी नंदन(खगड़िया) को 474 अंक (94.8%), कॉमर्स में सौम्या शर्मा और रजनीश (औरंगाबाद) 475 अंक (95%) आर्ट्स में पूर्णिया की मोहनिसा को 475 अंक (95%) हासिल हुए। तीनों संकाय ने टॉप 5 की लिस्ट बता जा रहा है। तीनों मेंम इस बार बेटियों का ही दबदबा रहा है। इस बार सबसे ज्यादा टॉपर औरंगाबाद जिले ने दिए हैं। वहीं, पटना से कॉमर्स में 02 छात्राएं टॉप 5 में शामिल हुईं।

साइंस में 83.93%, कॉमर्स में 93.95% और आर्टस 82.7% रिजल्ट हुआ है। बिहार सरकार ने घोषणा की है कि तीनों संकायों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को एक लाख रुपये, एक लैपटॉप और ई-किंडल बुक प्रदान करेगी। साथ ही द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को भी पुरस्कार से नवाजा जाएगा।।
आइए जानते हैं टॉप-5 किस जिले से कौन-कौन हुए शामिल-

विज्ञान संकाय से टॉप 5-

आयुषी नंदन- खगड़िया- (474 अंक) 94.8%
हिमांशु कुमार- नालंदा- (472 अंक) 94.4%
शुभम चौरसिया-औरंगाबाद- (472 अंक) 94.4%
अदिति कुमारी-सारण- (471 अंक) 94.2%
रामा भारती- अररिया- (471 अंक) 93.8%
पीयूष कुमार – बक्सर – (468 अंक) 93.6%
अभिषेक राज – नवादा – (468 अंक) 93.6%
तनु कुमारी – सारण – (468 अंक) 93.6%

कॉमर्स संकाय में टॉप 5-

सौम्या शर्मा- औरंगाबाद- (475 अंक) 95%
रजनीश कुमार पाठक-औरंगाबाद- (475 अंक) 95%
भूमि कुमारी- सीतामढ़ी-(474 अंक) 94.8%
तनुजा सिंह-औरंगाबाद-(474 अंक) 94.8%
कोमल कुमारी- गया- (474 अंक) 94.8%
पायल कुमारी- खगड़िया- (472 अंक) 94.4%
सृष्टि अक्षय- पटना – (472 अंक) 94.4%
विधि कुमारी – औरंगाबाद – (468 अंक) 93.6%
सोनम कुमारी- औरंगाबाद – (468 अंक) 93.6%
पूजा कुमारी – पटना- (467 अंक) 93.4%
नीलम कुमारी- मधुबनी- (467 अंक) 93.4%

कला संकाय से टॉप 5-

मोहद्देसा – पूर्णिया- (475 अंक) 95%
कुमारी प्रज्ञा – पूर्णिया- (475 अंक) 94%
सौरभ कुमार- नालंदा- (469 अंक) 93.8%
लक्ष्मी कुमारी- बक्सर- (466 अंक) 93.2%
मोहम्मद शरीक- गोपालगंज- (465 अंक) 93%
चंदन कुमार – गया – (465 अंक) 93%

बिहार बोर्ड इंटर 2023 का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है। इस बार बिहार के नेतरहाट कहे जाने वाले सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर आया है। इस साल 13 लाख 18 हजार छात्रों ने इंटर परीक्षा दी थी। इसमें 6 लाख, 81 हजार, 975 छात्राएं और 6 लाख, 36 हजार छात्र शामिल थे। एक फरवरी से 11 फरवरी तक यह परीक्षा ली गई थी। इनमें 10 लाख, 91 हजार, 941 छात्र-छात्राएं पास हुए। पिछली बार से इस बार का परीक्षा परिणाम 3.55 फीसदी ज्यादा है। इस पर प्रथम श्रेणी में 5 लाख, 13 हजार, 222, द्वितीय श्रेणी में 4 लाख, 87 हजार, 223 और तृतीय श्रेणी में 91 हजार, 503 छात्र-छात्राएं पास हुए।

टॉप 5 में सिमुलतला से एक भी छात्र नहीं

बिहार बोर्ड में जब से वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर जोर बढ़ा है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय के परीक्षार्थियों का प्रभाव टॉपर्स सूची में घटता जा रहा है। इंटर की परीक्षा में इस बार का रिजल्ट इसलिए भी चौंकाने वाला रहना तय है कि टॉपर्स के रूप में यहां से कोई परीक्षार्थी नहीं निकले।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी होने के बाद मार्क शीट ऑनलाइन देखने और प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को इन चरणों फॉलो करना होगा-

चरण 1: biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
चरण 2: निर्दिष्ट बिहार 12वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: पर अगली विंडो, बीएसईबी रोल कोड और रोल नंबर के साथ लॉग इन करें।
चरण 4: बिहार बोर्ड परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड करें।
चरण 5: परीक्षार्थी अपने परिणाम ऑनलाइन देखने के बाद मार्क शीट को डाउनलोड कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *