मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार के दावे को झुठलाती यह रिपोर्ट एक तरफ सरकार सुविधाओं के दुरुस्त होने का दावा करती है दूसरी तरफ यह उसके दावों को मुह चिढ़ाती है। मामला है मुजफ्फरपुर के औराई थाना का जहां एक युवक पानी मे डूबकर मर गया नदी से उसकी लाश बरामद हुई लेकिन अस्पताल प्रबंधन या पुलिस प्रशासन ने उसके परिजनों को लाश ले जाने के लिए एक अदद एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करा सकी मजबूरन परिजनों को शव को मोटरसाइकिल पर लादकर घर ले जाना पड़ा।
मृतक औराई थाना के बेनीपुर में बागमती नदी में डूब गया था। उसका सव कटरा के बकुची में नदी किनारे मिला। ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसे बाहर निकाला फिर पुलिस को सूचना दिया। इस बीच मौके पर परिजन पहुंच गए। शव से लिपटकर परिजन रोने लगे। पुलिस वाहन पहुंचने में देरी हुई तो परिजन मजबूरन बाइक पर ही शव को रखकर परिजन रवाना हो गये।