Bihar: Vaishali: बिहार में पंचायत चुनाव सर पर है ऐसे में प्रत्यासी चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए कोरोना टीका का बेजा इस्तेमाल का खेल चला रहा है।
वैशाली जिले के बिद्दूपुर में टीकाकरण को लेकर आज दिन भर बवाल रहा. आरोप लगा की टीकाकरण का पोलिटिकल गेम चल रहा है और चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासी अपनी सेटिंग से अपने समर्थको को टिका लगवा रहे है। हंगामे और बवाल के बीच लोग धरने पर बैठ गए, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पुरे मामले को लेकर सफाई दी है।
दरअसल ये पूरा मामला वैशाली जिले के गोखुला पंचायत का है। जिले में टिका महाअभियान के तहत पंचायत में पशु अस्पताल को टिका केन्द्र बनाने की घोषणा हुई थी। जिले के स्वास्थ महकमे ने बाकायदा सरकारी पात्र जारी कर पशु अस्पताल में टीकाकरण महाअभियान होने का प्रचार प्रसार करवाया था।
पंचायत के लोग सुबह से ही पशु अस्पताल पहुँच गए और स्वास्थकर्मियो का इंतजार करने लगे. लेकिन कई घंटे गुजर जाने के बाद भी कोई स्वास्थकर्मी यंहा नहीं पहुंचा, ना ही टीकाकरण शुरू हो पाया। जानकारी मिली की स्वास्थ विभाग के कर्मियों ने पंचायत में चुनाव लड़ने वाले एक प्रत्यासी के घर पर सेंटर बना 400 लोगो को टिका दे दिया।
सरकारी सेंटर पर सुबह से इन्तजार कर रहे ग्रामीणों को इस बात की जानकारी हुई तो लोग हंगामा करने लगे. लोग सेंटर पर ही धरने पर बैठ गए और कोरोना टीका के चुनावी खेल पर बवाल करने लगे.
टीके के इस चुनावी खेल को लेकर जब स्वास्थ कर्मियों से सवाल हुआ तो उनका जबाब हैरान करने वाला था। टिका देने पहुंचे स्वास्थकर्मियो ने कहा की हंगामे के डर से उन्होंने जगह बदल दिया था।
वंही बवाल बढ़ा तो जिले के जन संपर्क पदाधिकारी ने भी सफाई दी और कहा की निर्धारित जगह ( पशु अस्पताल ) में जगह की कमी की वजह से केंद्र का बदलाव किया गया और पशु अस्पताल की बजाय पैक्स भवन में टीकाकरण किया गया. लेकिन जिला प्रशासन की सफाई में कई झोल दिखाई दे रहा था।
दावा किया गया की पैक्स भवन में टीकाकरण किया गया, जबकि हकीकत ये है की टीका निजी मकान में दिया गया।
एक ग्रामीण महिला प्रियंका कुमारी ने कहा की “कोरोना का टिका लेने आये थे. सुबह से आकर बैठे हुए है, अभी तक डाक्टर साहब आये ही नहीं, यंहा का स्लॉट बुक हुआ था हमलोगो को, यंहा कोई है ही नहीं, यंहा सुबह 9 बजे से ही आकर बैठे हुए है।”
एक पूर्व सैनिक धीरज कुमार सिंह ने बताया की “पंचायत चुनाव और वोट के हिसाब से यंहा टिकाकरन किया जा रहा है। स्वास्थ विभाग ने जो केंद्र बनाया था। वंहा लोग सुबह से इन्तजार कर रहें हैं और स्वास्थ विभाग के कर्मियों ने पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासियो के दरवाजे पर टीकाकरण करने चले गए। चुनाव लड़ने वाले प्रत्यासी अपने समर्थको वोटरों को टिका लगवा रहे है। इसी बात का हमलोग विरोध कर रहे है।”
वैशाली जिला के जिला जन संपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश पहले से जो स्थल निर्धारित था, वंहा जगह कम था इसीलिए पैक्स भवन में टीकाकरण किया गया है, सभी 400 लोगो को टिका दे दिया गया है।