प•चम्पारण के लौरिया नगर में यूरिया की कालाबाज़ारी

Black marketing of urea in Lauria Nagar of Paschim Champaran

बेतिया: बड़ी खबर है जहाँ प•चम्पारण के लौरिया नगर पंचायत से गुप्त सुचना के आधार पर लौरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी आदित्य दिक्षित और लौरिया थानाध्यक्ष ने लौरिया मोकरी वार्ड संख्या 2 स्थित मरहिया पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया मैनेजर यादव के घर के पास से एक ट्रैक्टर पर लदा 45 बोरा ईफको यूरिया यूपी का बरामद किया गया वही पास ने ही रामनाथ साह के घर से 78 बोरा ईफको यूरिया बरामद किया।


एक तरफ जहां किसान बारिश से परेशान है और खाद के लिए भी किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यूरिया खाद के लिये लंबी लाइन लगानी पड़ती है फिर भी यूरिया नहीं मिल पाता है इस संबंध में लौरिया प्रखंड कृषी पदाधिकारी देवानंद कुमार ने बताया की यूपी का कुल 123 बोरा ईफको यूरिया बरामद किया गया है जिसे तत्काल जब्त कर जब्ती सूची बना थाना भेजा गया है।
जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए जिला के वरीय पदाधिकारी को भेजा जाएगा। जहां एक तरफ यूरिया के लिए जिला में हाहाकार मचा हुआ वही खाद की कालाबाजारी करने वालों की चांदी ही चांदी है। बगल में यूपी और नेपाल होने का फायदा कालाबाजारी कर माल बटोरने में लगे है और यहां किसान यूरिया के लिए मारामारी कर रहे है। हालांकि इस कार्रवाई से यूरिया के कालाबाजारी में हड़कंप मचा है और वहीं इस कार्रवाई से लौरिया बीडीओ को खूब शाबासी भी मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *