एक्टर अक्षय कुमार Akshay Kumar इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ Bachchan Pandey को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में अक्षय ने इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक नया पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके साथ ही अक्षय ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीड डेट भी अनाउंस की है।
अक्षय ने पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “यह एक ऐसा कैरेक्टर है, जिसके एक पेंट शॉप की तुलना में कई ज्यादा शेड्स हैं। ‘बच्चन पांडे’ आपको डराने, हसाने, रुलाने सब के लिए रेडी है। कृपया उसे अपना सारा प्यार दें। फिल्म का ट्रेलर 18 फरवरी 2022 को रिलीज किया जाएगा।” साजिद नाडियाडवाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीज और अरशद वारसी भी लीड रोल में हैं। फिल्म को 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
शाहरुख-दीपिका ‘पठान’ की शूटिंग के लिए मार्च में जाएंगे स्पेन:

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के रोमांटिक गाने की शूटिंग के लिए मार्च में स्पेन जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस गाने में आईलैंड सिटी के फेमस बीच और लाइमस्टोन के पहाड़ों को कवर करना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने स्पेन की लोकेशन को फाइनल किया। इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।
राजू हिरानी की अपकमिंग फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू:

शाहरुख खान डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई स्थित फिल्मसिटी में इस फिल्म के सेट का काम शुरू हो गया है। इसकी कहानी एक अवैध अप्रवासी पर बेस्ड है, जिसका कैरेक्टर शाहरुख निभाते नजर आएंगे। इसमें लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हैं वहीं विक्की कौशल भी एक कैमियो करते दिखेगें। हालांकि अभी तक दोनों के इस फिल्म में ऑन बोर्ड आने की खबर की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग:
आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की प्रीमियर के लिए बर्लिन गई हैं। संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस की स्पेशल स्क्रीनिंग प्रस्टीजिएस बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होना है। आलिया इसी में शामिल होने गई हैं। गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।