कप्तान विलियम्सन कोरोना पॉजिटिव हुए, दूसरे टेस्ट से 5 दिन आइसोलेशन में रहेंगे

नटिंघम: नॉटिंघम में शुक्रवार से शुरू हो रहे इंग्लैंड-न्यूजीलैंड सीरीज के दूसरे टेस्ट से ठीक पहले वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम को झटका लगा हैं। इस पांच दिनी मुकाबले से ठीक पहले कीवी Captain Kane Williamson कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। 31 साल के केन विलियम्सन अब नियमों के अनुसार 5 दिन आइसोलेशन में रहेंगे। मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इसकी पुष्टि की हैं। केन विलियम्सन पहले टेस्ट मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे।

रदरफोर्ड लेंगे जगह, लैथम करेंगे कप्तानी:

मैनेजमेंट ने कप्तान केन विलियमसन के विकल्प के रूप में हामिश रदरफोर्ड को टीम में शामिल किया गया हैं। वहीं, विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम को टीम की कप्तानी सौंपी हैं।

Kane Williamson

पहले मुकाबले में पांच विकेट से हारी थी कीवी टीम:

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जमाया था। वे इस फॉर्मेट में 10 हजार से अधिक रन बनाने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने थे। लॉर्ड्स टेस्ट में हार झेलने के बाद कीवी टीम 0-1 से पीछे चल रही हैं।

कोच बोले- Kane का मजबूरन बाहर होना निराशाजनक:

कोच ने आगे कहा कि इतने अहम मैच से पहले केन विलियमसन का मजबूरन बाहर होना निराशाजनक हैं। हामिश दौरे से पहले विटैलिटी टी 20 ब्लास्ट में लीसेस्टरशायर फॉक्स के लिए खेल रहे थे।

इसे भी पढ़े: 3 दिन पहले वीजा के लिए भटक रही थीं अवनी: मौका मिला तो पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में देश को दिलाए डबल गोल्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *