Chhattisgarh: कवर्धा दंगों में पूर्व, वर्तमान सांसद समेत हजारों के खिलाफ मामला दर्ज

Chhattisgarh: Case registered against thousands including former, sitting MP in Kawardha riots

कवर्धा (Chhattisgarh): तीन दिन पहले छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हिंसा के सिलसिले में बीजेपी सांसद संतोष पांडे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित हजार लोगों के खिलाफ 07 प्राथमिकी दर्ज की गई, कवर्धा के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने शनिवार को यह बात कही। एसपी गर्ग ने बताया कि वर्तमान राजनांदगांव लोकसभा बीजेपी के सांसद संतोष पांडेय व बीजेपी के पूर्व सांसद अभिषेक समेत जिले में झंडा विवाद को लेकर 03 अक्टूबर से अब तक दोनों समुदायों के एक हजार से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि अब तक कुल 93 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक समुदाय के सोलह लोग और दूसरे समुदाय के सत्तर लोग शामिल हैं। गर्ग ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पहले शहर में शांति बनाए रखना है और हम उसी के अनुसार प्रयास कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर में इस हफ्ते मंगलवार को धार्मिक झंडों को हटाने को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प के बाद बड़ी हिंसा के बाद तनाव बढ़ गया।

इसे पढ़े: अक्षय कुमार ने ‘Production 41’ की शूटिंग पूरी करने पर कास्ट, क्रू को कहा शुक्रिया

इससे पहले कवर्धा पीआरओ के मुताबिक इस मामले में लगभग सत्तर लोगों की पहचान की गई थी और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धरना के बाद कवर्धा में उपद्रव फैलाने और तोड़फोड़ करने के आरोप में 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *