सिद्धू के बाद केजरी का ‘पंजाब मॉडल’: मोहाली में 10 चुनावी मुद्दे गिनाए, केजरीवाल बोले- राजेवाल 60 सीटें मांग रहे थे, इसलिए बात नहीं बनी

CM Kejriwal election

पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने भी पंजाब मॉडल लांच कर दिया है। जिसे आगे के लिए रोडमैप और विजन करार देते हुए केजरीवाल ने कहा कि इसमें 10 मुद्दे(10 election issues) शामिल किए गए हैं। मोहाली पहुंचे केजरीवाल ने किसान संगठनों के संयुक्त समाज मोर्चा से गठजोड़ न होने पर भी प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल ने कहा कि किसान नेता बलबीर राजेवाल उनके घर आए थे। वह 60 सीटें मांग रहे थे। हालांकि तब तक आप 90 सीटों पर टिकट बांट चुकी थी। मैंने उन्हें कहा था कि 27 में से वह 10 से 15 सीटें ले सकते हैं। यहां फिर हमारी बात नहीं बनी।

आम आदमी पार्टी का पंजाब मॉडल:

रोजगार : पंजाब में रोजगार के इतने मौके देंगे कि कनाडा वाले भी पंजाब लौटेंगे। दिल्ली में 10 लाख को रोजगार दिया हैं।

नशा : गांवों में खुलेआम नशा बिक रहा हैं। कांग्रेस सरकार में नशा बंद नहीं हुआ। माफिया खत्म करेंगे।

अमन-कानून : बेअदबी की कई घटनाएं हुईं, लेकिन एक में भी सजा नहीं हुई। पंजाब पुलिस को खुली छूट नहीं दी गई। कार्रवाई न होने से रोज बेअदबी होने लगी। सभी मामलों में कठोर सजा दिलवाएंगे। पंजाब में शांति और भाईचारा बनाएंगे।

भ्रष्टाचार मुक्त शासन : कुदरती स्रोत के साथ पंजाब में टैक्स से भी अच्छी कमाई होती हैं, लेकिन अभी सब नेताओं की जेब में जा रहा हैं। राज्य में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे।

शिक्षा : पंजाब के सरकारी स्कूलों की हालत खराब हैं। टीचर बच्चों को पढ़ाने की जगह सड़क पर संघर्ष करने को मजबूर हैं। शिक्षा के स्तर को सुधारेंगे।

सेहत : दिल्ली की तरह 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक, शानदार सरकारी अस्पताल और पंजाब के 3 करोड़ लोगों की हर बीमारी का मुफ्त इलाज होगा।

बिजली : पंजाब बिजली पैदा करता हैं, इसके बावजूद कट लगते हैं। बिजली फ्री और 24 घंटे देंगे।

महिलाओं को एक हजार रुपए : 18 से ज्यादा उम्र की सभी महिलाओं के अकाउंट में 1-1 हजार रुपए देंगे।

खेती व्यवस्था : किसानों के राज्य सरकार से जुड़े हर मसले का हल करेंगे। जो केंद्र के हैं, उसके लिए संघर्ष करेंगे।

व्यापार और इंडस्ट्री : रेड राज बंद करेंगे। व्यापार और इंडस्ट्री बढ़ेगी तभी रोजगार बढ़ेगा।

कोई सबूत दे तो टिकट बेचने-खरीदने वाले को जेल भेजूंगा

केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी में न तो किसी ने टिकटें बेची और न ही खरीदी। उनकी पार्टी ईमानदार हैं। अगर कोई सबूत देकर साबित कर दे तो 24 घंटे के अंदर टिकट बेचने और खरीदने वाले को पार्टी से निकाल दूंगा। जहन्नुम तक उनका पीछा करूंगा। उनको जेल भिजवा दूंगा। केजरीवाल ने यह भी कहा कि गलत आरोप लगाने वालों को भी नहीं छोड़ूंगा।

इसे भी पढ़े: सिर्फ PM मोदी को मिली है SPG सिक्योरिटी, क्या है उनका ट्रैवल प्रोटोकॉल: सुरक्षा चूक का जिम्मेदार कौन?

CM चन्नी बताएं, मैंने माफी मांगी तो क्या गिरफ्तारी से रोक दिया:

कांग्रेस के केजरीवाल पर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से माफी मांगने के आरोप पर उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस के हाथ नहीं पकड़े कि वह मजीठिया को गिरफ्तार न करें। उन्होंने मजीठिया के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज की। अग्रिम जमानत रद्द होने के बावजूद मजीठिया को नहीं पकड़ा।

पंजाब में पार्टनरशिप में राज करती है कांग्रेस और बादल परिवार:

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और बादल परिवार पार्टनरशिप में राज करती हैं। 1966 में पंजाब अलग राज्य बना। तब से 25 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार का राज रहा। दोनों मिलकर खाते हैं। दोनों अपनी सरकार में दूसरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *