CM योगी प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE:कहा- यूपी की प्रतिव्यक्ति आय 45 से बढ़कर सालाना 94 हजार हुई, बजट 2 से बढ़कर 6 लाख करोड़ हुआ

Press Conference CM Yogi

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर रहे हैं। योगी के साथ अनुराग ठाकुर, कौशल किशोर और दिनेश शर्मा भी साथ हैं। योगी ने कॉन्फ्रेंस शुरू करने के लिए यूपी सरकार के 5 साल के कामकाज को प्रस्तुत करती एक फिल्म भी दिखाई। यूपी चुनाव के लिए यहां भाजपा का थीम सांग रिलीज किया।

योगी ने कहा कि बीते 5 साल में भाजपा सरकार ने क्या किया हैं, ये बताना मेरा परम दायित्व हैं। योगी ने कहा कि कोरोना काल में जीवन और जीविका को बचाने के लिए हमने जो किया, उसे दुनिया ने सराहा। योगी ने बताया कि अब तक 26 करोड़ 48 लाख कोविड वैक्सीन के डोज लग चुके हैं। हमारे यहां के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने राजस्थान के कोटा गए थे, हमने उन्हें लॉकडाउन के दौरान उन्हें सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया। यूपी के 40 लाख प्रवासी श्रमिकों को सफलतापूर्वक उनके घर तक पहुंचाने और खाने-पीने की व्यवस्था की।

लाइव अपडेट्स:

तीसरी लहर को भी हम नियंत्रित कर चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 1 लाख के पार थी, अब घटकर 41 हजार रह गई हैं। देश के भीतर सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाला राज्य भी उत्तरप्रदेश हैं।

बीते 5 साल में यूपी ने कुछ मील के पत्थर भी गढ़े हैं। यूपी की अर्थव्यवस्था सातवें स्थान पर थी। 70 सालों में जो काम नहीं हुआ, उसे हमने 5 साल में 2 नंबर पर लाने में सफलता प्राप्त की।

यूपी की प्रतिव्यक्ति आय 45 हजार वार्षिक थी, ये बढ़कर अब 94 हजार हो गई हैं।

2015-18 में वार्षिक बजट 2 लाख करोड़ था, ये अब 6 लाख करोड़ हो गया हैं।

1.50 लाख पुलिस भर्ती पारदर्शी तरीके से हुई।

86 हजार पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया।

पुलिस के आधुनिकीकरण पर काम किया।

इसे भी पढ़े: अयोध्या से योगी और सिराथू से केशव का नाम तय: BJP के 160 नामों पर आज लगेगी मुहर

यूपी के 75 जनपदों में 2 सायबर थाने थे। एफएसएल की लैब नहीं थी। फॉरेंसिक जांच के लिए दूसरे राज्यों पर निर्भर रहना होता था। आज यूपी में 6 एफएसएल लैब कार्यशील हैं। 18 बन रहे हैं।

महिला पुलिसकर्मियों की संख्या 5 साल में 3 गुना बढ़ी हैं।

यूपी पहला राज्य हैं, जहां पिछले 5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ। कोई आतंकी घटना नहीं हुई।

यूपी में एंटी रोमियो डेस्क सफलतापूर्वक काम कर रही हैं।

यूपी में एनसीआरबी के आंकडों के अनुसार डकैती 58 फीसदी, हत्या 23 फीसदी, फिरौती 53 फीसदी और बलात्कार के मामलों में 45 फीसदी की कमी आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *