पंजाब चुनाव में ‘आम आदमी’ बने कांग्रेसी: राहुल गांधी लंच करने ढाबे में रुके, CM चन्नी ने बच्चों के साथ खेला फुटबॉल

Congress CM

चंडीगढ़: पंजाब में चुनाव प्रचार थमने से पहले कांग्रेस Congress लोगों से जुड़ने का कोई मौका नहीं चूक रही। राहुल गांधी ने कल बस्सी पठाना और फतेहगढ़ साहिब में चुनावी रैली की। इस दौरान राहुल गांधी अचानक एक ढाबे पर लंच करने पहुंच गए। पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज हरीश चौधरी, वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला और यूथ कांग्रेस के श्रीनिवास भी मौजूद रहे। वहीं CM चरणजीत चन्नी प्रचार के लिए अटारी पहुंचे।

वहां बच्चों को खेलते देखकर रुके और उनके साथ फुटबॉल खेलने लगे। यह पहला मौका नहीं हैं, जब चन्नी ने ऐसा किया हो। इससे पहले वह भदौड़ में बच्चों के साथ क्रिकेट और बुजुर्गों के साथ ताश की बाजी तक लगा चुके हैं।

2 सीटों से लड़ रहे CM चन्नी, आम आदमी की छवि मजबूत की:

चरणजीत चन्नी पंजाब के मौजूदा CM हैं। कांग्रेस ने उन्हें 2022 चुनाव के लिए सीएम चेहरा भी बनाया हैं। इसके अलावा वह भदौड़ और चमकौर साहिब से चुनाव लड़ रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद चन्नी ने 111 दिन सरकार चलाई।

Congress CM

इस दौरान बिजली के रेट घटाने, बिल माफी, पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी जैसे फैसलों से चन्नी लगातार लोगों को रिझाने में जुटे हैं। कैप्टन की ‘महाराजा’ छवि के मुकाबले चन्नी पंजाब में आम आदमी की छवि को मजबूत करने में जुटे हैं।

इसे भी पढ़े: वोटिंग से 4 दिन पहले पंजाब का मूड: कांग्रेस की सीटें घटने और अकाली-BJP की बढ़ने के आसार, AAP के सामने सपोर्ट को वोट में बदलना चुनौती

कैप्टन को कोस चन्नी की तारीफ कर रहे राहुल गांधी:

राहुल गांधी ने भी रैलियों में सीएम चन्नी के कामकाज की खूब तारीफ की। राहुल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को कहा कि महंगी बिजली से पंजाब के लोग परेशान हैं। इस पर कैप्टन ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इसका कांट्रैक्ट हुआ हैं। राहुल ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि कांग्रेस का कांन्ट्रैक्ट पंजाब की जनता के साथ हैं। इसके बाद चरणजीत चन्नी को यही बात कही तो उन्होंने तुरंत रेट घटा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *