देश में बुधवार को कोरोना के 13,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए। मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा 44% ज्यादा हैं। मंगलवार को देश में 9,195 कोरोना केस ( cases) मिले थे। रोजाना के नए मामले केवल दो दिनों में दोगुने (doubled) से अधिक हो गए हैं। बुधवार रात तक देश में 13,154 नए मामले दर्ज ( cases ) किए थे, जिसमें दो राज्यों के आंकड़े अभी आने बाकी थे। मंगलवार का आंकड़ा 9,155 था, जो पिछले दिन के आंकड़े (6,242) की तुलना में करीब 47% ज्यादा हैं।
लगातार दो दिनों तक 40 % से ज्यादा इजाफा दर्ज किया गया हैं। वहीं, दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा इजाफा (लगातार दो दिनों में) 31 मार्च और 1 अप्रैल को दर्ज किया गया था। उस दौरान कोरोना मामलों में 35% और 13.5% का इजाफा हुआ था।
कोरोना से जुड़े आज के अपडेट्स:
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मुंबई में आज से गुरुवार 30 दिसंबर से 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू कर दी गई हैं। पुलिस ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी हैं।
राजस्थान मंत्रिमंडल ने 31 जनवरी के बाद सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य कर दिया हैं। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। मॉल और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को प्रतिदिन रात 10 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी।
देहरादून में एंट्री के लिए वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट या कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया हैं। रिपोर्ट की मियाद 72 घंटे तक की रखी गई हैं यानी 72 घंटे के अंदर की रिपोर्ट को ही माना जाएगा।
पिछले एक सप्ताह में दिल्ली में जितने भी सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, उनमें 38% की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव मिली हैं। ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स से इसकी जानकारी मिली हैं।
इसे भी पढ़े: कोरोना से लड़ने को दो नई वैक्सीन और एक एंटीवायरल दवा को मंजूरी: जानिए कितनी बेहतर और सेफ
इंदौर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55 नए मरीज मिले हैं और संक्रमण दोगुनी रफ्तार से बढ़ा हैं। एक दिन पहले 28 दिसंबर को 32, इससे पहले 27 दिसंबर को 27 मरीज आए थे। इंदौर में कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की चुनौती भी हैं।