कोरोना अपडेट्स: 24 घंटे में मिले 1,221 नए केस, 1 मरीज की मौत, रिकवरी रेट पहुंचा 98% के पार

Corona

नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना Corona के 1,221 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। इस तरह से देश में सोमवार के मुकाबले कोरोना से थोड़ी सी राहत देखने को मिली। मंगलवार को कोरोना के एक्टिव केस भी करीब 2 हजार कम हुए हैं। बीते दिन देश में कोरोना के 15,057 केस सामने आए, वहीं एक दिन पहले इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 17,692 दर्ज की गई थी। शनिवार को 1,913 नए केस मिले थे।

भारत में रिकवरी रेट 98.74% पहुंच गया हैं। अगर कोरोना टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 3,10,218 डोज लगाई गई। पिछले 24 घंटे में 2,156 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों की संख्या 42,572,697 हो गई हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार 242 हो गई हैं।

Corona

दिल्ली में Corona पॉजिटिविटी रेट 3.37% पहुंचा:

राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा हैं। यहां सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन 377 नए मामले सामने आए। अच्छी बात यह हैं कि 910 लोग रिकवर हो गए। दिल्ली में अभी 3,228 लोग कोरोना का इलाज करा रहे हैं। बीते दिन यहां सिर्फ एक मरीज की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 3.37% हो गई हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या 1,486 हैं।

इसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोना के 129 नए केस सामने आए और 121 मरीज स्वस्थ्य हुए। उत्तर प्रदेश में 138 नए मरीज मिले जबकि 186 मरीज रिकवर हो गए। वहीं हरियाणा में 218 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 428 मरीज रिकवर हो गए।

भारत ने विकसित की mRNA वैक्सीन तकनीक, देश में कम होंगे कोरोना केस:

MRNA वैक्सीन तकनीक को लेकर सेंटर फार सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलाजी (CCMB) के सीईओ डाक्टर एन मधुसूदन राव ने दावा किया हैं कि उन्होंने भारत में इस तकनीक को विकसित कर लिया हैं। मधुसूदन राव ने कहा mRNA वैक्सीन तकनीक से देश में कोरोना केस कम होंगे। साथ ही इससे वैक्सीन का संक्रमण पर अधिक असर पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *