कोरोना अपडेट्स: भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 का दूसरा केस तमिलनाडु में मिला, 24 घंटे में मिले 2,274 नए मरीज

Corona Omicron

नई दिल्ली: भारत में Omicron के सब वैरिएंट BA.4 का दूसरा केस तमिलनाडु के चेंगलपट्टु में मिला हैं। पहला केस शुक्रवार को तेलंगाना के हैदराबाद में मिला था, जिसके बाद से हेल्थ डिपार्टमेंट संपर्क में आने वाले लोगों का ट्रेसिंग कर रही हैं। Corona का यह स्ट्रैन BA.2 जैसा ही हैं। इंडियन सॉर्स कोव-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकोग) ने इसकी पुष्टि कर दी हैं।

वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,274 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत हो गई। 2,309 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से 60 एक्टिव केस कम हो गए। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस 13,652 हैं। अगर गुरुवार के आंकड़ों को देखें तो कोरोना केस में 1% की मामूली बढ़त देखने को मिल रही हैं।

कोरोना के नए केस भले ही बढ़े हों, लेकिन राहत की बात हैं कि जान गंवाने वाले संक्रमितों की संख्या में कमी आई हैं। शुक्रवार को 3 संक्रमितों की मौत हुई। इससे पहले गुरुवार को 20 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि 2,259 नए मरीज सामने आए थे। बीते 7 दिनों में देश में कोरोना के 14,037 नए मामले सामने आए और 68 मरीजों की मौत हुई।

केरल में सबसे ज्यादा नए Corona केस:

पिछले तीन दिनों से कोरोना रिकवरी रेट 98.75 % बना हुआ हैं। अगर राज्यों में कोरोना के मामलों की बात करें तो केरल में सबसे ज्यादा 556 केस दर्ज किए गए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। बीते दिन यहां 22 मरीजों की मौत हुई थी। शुक्रवार को दिल्ली में 530 केस सामने आए। गनीमत यह रही कि बीते दिन एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। फिलहाल, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 2,229 हैं।

टेस्टिंग में आज फिर UP अव्वल:

महाराष्ट्र में 311 केस मिले और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। यहां 1,761 एक्टिव केस हैं। उत्तर प्रदेश में 146 केस दर्ज किए गए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। UP में 906 मरीज कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो UP आज फिर अव्वल रहा, यहां 1 लाख 14 हजार 500 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। गुरुवार को यहां 1 लाख 12 हजार 315 लोगों का टेस्ट किया गया था।

ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला:

भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 का पहला केस हैदराबाद में मिला हैं। सूत्रों ने बताया कि कोरोना का यह स्ट्रैन BA.2 जैसा ही हैं। इंडियन सॉर्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकोग) ने इसकी पुष्टि कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *