बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood के नाम देश की सबसे बड़ी नॉनवेज थाली

Country's biggest non-veg plate named after Bollywood actor Sonu Sood

मुंबई: कोरोना में हजारों लोगों की मदद कर सोनू सूद (Sonu Sood) मसीहा बन गए थे। उनको इस नेक कार्य के लिए कई माध्यमों से सम्मानित भी किया जा चुका हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक फोटो पोस्ट की हैं जिसमें वो एक बड़ी थाली के पास खड़े दिखाई दे रहें हैं। ये थाली इतनी बड़ी हैं कि इसमें आराम से 20 लोगों का काम चल सकता हैं। खास बात ये हैं कि इस थाली को सोनू सूद का नाम दिया था। सोनू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा हैं कि एक शाकाहारी आदमी के नाम देश का सबसे बड़ा प्लेट देखना वाकई जबरदस्त हैं।

आपसे बेहतर नाम नहीं मिल सकता था

सोनू सूद के नाम से इतनी बड़ी थाली बनाने वाले होटल का नाम जिसमत जेलमंडी हैं। ये होटल हैदराबाद में हैं। होटल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने सोनू सूद के सम्मान में लिखा, ‘सर..आपका दिल सबसे बड़ा हैं। हमें इस थाली के लिए आपसे बेहतर नाम नहीं मिल सकता था। हैदराबाद में आने के लिए आपका बहुत धन्यवाद, हम सभी को बेहद खुशी हुई कि आप यहां हमारे बीच आए।’

कोरोला काल में लोगों के लिए ‘मसीहा’ बन गए थे

48 वर्षीय सोनू सूद कोरोना संक्रमण के समय लगे लॉकडाउन के दौरान काफी सुर्खियों में आए थे। उन्होंने लॉकडाउन में फंसे और मुंबई में रह रहे कई प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में मदद की थी। इतना ही नहीं उन्होंने कई लोगों के रहने और खाने के साथ काम का भी इंतजाम किया था। लॉकडाउन के दौरान उनके कार्यों की सोशल मीडिया में खूब सराहना हुई थी। उनके लिए मसीहा जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ था।

अब आर्थराइटिस के मरीजों को ठीक करेंगे सोनू

Sonu Sood turns 49: villain in film, hero for public covid

अभी हाल ही में सोनू के चैरिटी संस्था ने घुटने की बीमारी से पीड़ित रोगियों की मदद करने के लिए ‘कदम बढ़ाए जा’ अभियान शुरू किया हैं, जिसके तहत वो आर्थराइटिस से जूझ रहे मरीजों का इलाज कराने में उनकी मदद करेंगे।

बॉलीवुड अभिनेत्री Swara Bhaskar ने एसपी नेता फहाद से की शादी

एक्शन थ्रिलर फिल्म के साथ वापसी करेंगे

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद जल्द ही ‘फतेह’ में नजर आएंगे। फिल्म इस साल (2023) जुलाई या अगस्त में रिलीज हो सकती हैं। फिल्म रियल लाइफ पर बेस्ड होगी। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। सोनू को आखिरी बार ‘तमिलारासन’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *