Himachal में बर्फबारी के बाद अंधेरा, 908 बिजली ट्रांसफॉर्मर 2 दिन से बंद

Darkness after snowfall in Himachal, 908 power transformers closed for 2 days

शिमला: हिमाचल (Himachal) के ऊंचे क्षेत्रों भारी बर्फबारी ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। प्रदेशभर में 496 सड़कें और 908 बिजली के ट्रांसफॉर्मर (DTR) 02 दिन से ठप पड़े हैं। सड़कें अवरुद्ध होने से आवाजाही पर असर पड़ा हैं। DTR बंद होने से सैकड़ों परिवार अंधेरे में हैं। बिजली के बगैर लोगों को कड़ाके की सर्दी में अधिक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

ताजा हिमपात के बाद प्रदेश में 03 नेशनल हाइवे (NH) समेत 496 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं। इससे आज भी लाहौल स्पीति, शिमला, किन्नौर और कुल्लू के कई इलाकों में दूध, ब्रेड, दही, मक्खन, सब्जी जैसी दैनिक उपभोग की वस्तुओं की सप्लाई पहुंचने की कम ही उम्मीद हैं।

शिमला जिले में 180 सड़कें बंद

Darkness after snowfall in Himachal, 908 power transformers closed for 2 days

शिमला जिले में सबसे ज्यादा 180 सड़कें 02 दिन से बंद हैं। चंबा जिले में 27 सड़कें, कांगड़ा में 02, किन्नौर में 73, कुल्लू में 37, लाहौल स्पीति में 158, मंडी में 08 तथा सिरमौर में 11 सड़कें बर्फबारी के बाद से बंद पड़ी हैं। इस वजह से 02 दिन से 400 से ज्यादा रूटों पर परिवहन सेवाएं बाधित हुई हैं। लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं।

प्रदेशभर में 908 ट्रांसफॉर्मर बंद

बर्फबारी के बाद प्रदेश में 908 बिजली के ट्रांसफार्मर (DTR) ठप पड़े हैं। शिमला जिले में सबसे ज्यादा 384 DTR, चंबा में 66, किन्नौर में 272, कुल्लू में 04, लाहौल स्पीति में 144, मंडी में 15 और सिरमौर जिले में 53 DTR से बिजली की सप्लाई बाधित हैं।

अगले 4-5 दिन साफ रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज से अगले 4-5 दिन मौसम साफ बना रहेगा। इससे प्रदेशवाशियों को कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *