दिल्ली की बर्निंग बिल्डिंग से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट: बिल्डिंग में आने-जाने का एक ही रास्ता था

Delhi Building

नई दिल्ली: बिल्डिंग Building की पहली मंजिल पर धुएं से दम घुट रहा हैं, दीवारों से खौलता पानी रिस रहा हैं और लोहे के दरवाजे चूल्हे पर चढ़े तवे से भी ज्यादा गर्म हैं। फ्लोर पर फैली तपिश शरीर के अंदर तक महसूस हो रही हैं। चारों तरफ राख के ढेर हैं और ढेर से धुआं उठ रहा हैं। फ्लोर के कोने में अभी भी आग सुलग रही हैं।’ पश्चिमी Delhi के मुंडका की चार मंजिला इमारत में लगी आग ने 27 लोगों की जिंदगी लील ली। 13 मई को शाम करीब 4.30 बजे बिल्डिंग में आग लगना शुरू हुई और जल्द ही आग ने पूरी इमारत को गिरफ्त में ले लिया। रात 10 बजे के बाद ही आग पर काबू पाया जा सकता हैं।

मेन गेट इतना संकरा कि एक बार में बमुश्किल एक ही व्यक्ति निकल पाए:

बिल्डिंग का मुख्य दरवाजा दायीं ओर की गली से होकर जाता हैं। मेन गेट की एंट्री इतनी संकरी हैं कि एक बार में एक ही व्यक्ति या तो अंदर जा सकता हैं या बाहर आ सकता हैं। जब हम बिल्डिंग में अंदर दाखिल हो रहे थे तो चारों तरफ कांच ही कांच बिखरा पड़ा था। मेन गेट के अंदर घुसते हुए ही दायीं तरफ लिफ्ट थी और सामने सीढ़ियां जो ऊपर के फ्लोर की तरफ जा रही थीं। सीढ़ियों की चौड़ाई करीब 3 फुट ही हैं।

Delhi Building

फायर सेफ्टी का इमारत में नहीं दिखा कोई इंतजाम:

पूरी इमारत में हमने दरवाजों के आसपास और सीलिंग पर फायर फाइटिंग उपकरणों को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन ना ही कोई फायर एस्टिंगुशर मिला, ना ही कोई हाइड्रेंड मिला। सीलिंग पर कोई लाल रंग के पाइप नहीं थे, जिससे आपातकालीन स्थिति में आग बुझाई जा सके।

जैसे-जैसे हम इमारत में ऊपर की तरफ बढ़ रहे थे तपिश बढ़ती जा रही थी। फायर टेंडर ने जो पानी की बौछारें इमारत पर बरसाई थीं, वो पानी गर्म होकर जगह-जगह से टपक रहा था। बिल्डिंग में सिर्फ मेन स्ट्रक्टर के पिलर ही दिख रहे थे और बाकी का सारा सामान टेबल, कुर्सियां, काजगात सब कुछ राख हो चुका था। राख में से तब भी धुआं उठ रहा था।

जिस बिल्डिंग में आग लगी, वहां कई कंपनियों के ऑफिस थे। यहां से करीब 150 लोगों को रेस्क्यू किया गया। 100 लोगों की टीम इसके लिए तैनात की गई। दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल से संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया, ताकि घायलों को तेजी से अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।

Delhi Building

बिल्डिंग के मालिक की तलाश रही Delhi पुलिस:

दिल्ली पुलिस के एडिशनल CP वेस्ट समीर शर्मा ने भास्कर को बताया कि ‘अब तक इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई हैं। बिल्डिंग के मालिक की तलाश जारी हैं। हमने बिल्डिंग ऑपरेट करने वालों से डॉक्यूमेंट की मांग की हैं, हमें पता चला हैं कि इस बिल्डिंग में 80-100 लोग काम किया करते हैं। हमारी जांच जारी हैं और हम जल्द ही और गिरफ्तारियां भी करेंगे।’

इसे भी पढ़े: एक बिल्ली ने दिलाए महिला को 95 लाख रुपए

शॉट सर्किट माना जा रहा आग का कारण:

इमारत की पहली मंजिल पर CCTV की फैक्ट्री और गोदाम हैं। यहां शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था और पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई। फैक्ट्री में काफी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे, जिसमें बड़ी तादाद में महिलाएं थीं। इमारत में प्रवेश और निकास एक ही होने से बचाव कार्य जल्द शुरू नहीं हो सका। जगह काफी कंजस्टेड होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी परेशानी आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *