दूसरे दिन शीतलहर से कांपी राजधानी, पारा सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा

शीतलहर

नई दिल्ली: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवा के कारण समूचा उत्तर-पश्चिम भारत शीतलहर (cold wave) की चपेट में हैं। राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार कम 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, कच्छ से लेकर तेलंगाना में शीतलहर जारी हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना हैं कि बुधवार को हवा की गति में कमी आने के कारण ठंड से हल्की राहत मिलेगी।

जम्मू-कश्मीर से तेलंगाना तक ठंडी हवाओं का प्रकोप, आज से राहत की उम्मीद

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक राजेंद्र जेनामणि के मुताबिक, दो पश्चिमी हलचल और उत्तरी दिशा से आने वाली सर्द हवा में कमी आने से बुधवार से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। इससे शीतलहर (cold wave)से राहत मिलने की उम्मीद हैं। इससे पहले, सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच कम 3.2 डिग्री तक चला गया था, जो इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा।

इसे भी पढ़े: मौसम विभाग: दिल्ली में 3.2 डिग्री से भी नीचे गिरा तापमान

चिल्ले कलां के पहले दिन कश्मीर घाटी में राहत

कश्मीर में मंगलवार को भीषण सर्दी के 40 दिन वाले चिल्ले कलां की शुरुआत हो चुकी हैं, लेकिन पहले ही दिन मौसम मेहरबान रहा। श्रीनगर का न्यूनतम तापमान माइनस 2.8 डिग्री रहा जोकि पिछली रात माइनस 5.8 डिग्री था। घाटी के ऊपरी इलाकों में 23 दिसंबर को हलकी बर्फबारी की संभावना हैं। 26 दिसंबर से मैदानी सहित पहाड़ी इलाकों में भीषण बर्फबारी की संभावना हैं।

सूरज ढलते ही कंपकपी

शीतलहर

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा और दिनभर धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। सूरज ढलते ही फिर से लोगों की कंपकंपी छूट गई। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 30 से 94 फीसदी रिकॉर्ड हुआ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *