चीन के Balloon की वजह से रिश्तों में बढ़ी खटास, यूएस विदेश मंत्री ने टाला बीजिंग दौरा

Due to China's balloon, US Secretary of State postponed Beijing visit

वाशिंगटन: अमेरिका में दिखे चीनी बैलून (Balloon) को लेकर दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है। इस घटना के प्रतिक्रिया के मद्देनजर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी बीजिंग यात्रा स्थगित कर दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चीन ने यह दावा किया था कि बैलून एक मौसम अनुसंधान सैटेलाइट है जो अपनी दिशा भटक गया। अमेरिका ने इसे निगरानी सैटेलाइट बताया है। अमेरिका का यह निर्णय ऐसे वक्त आया जब कुछ घंटे बाद ब्लिंकन वाशिंगटन से बीजिंग रवाना होने वाले थे। इसके साथ ही पहले से ही तनावपूर्ण अमेरिका-चीन संबंधों को एक और झटका लगा है।

मौसम संबंधी अनुसंधान के लिए था गुब्बारा- चीन

अधिकारियों ने कहा कि ब्लिंकन और राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्लियर कर दिया है कि इस समय यात्रा पर ना जाना ही सही है। चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जिस गुब्बारे पर अमेरिका को निगरानी करने का संदेह है, वह असैन्य उद्देश्य वाला है जिसका प्रयोग मुख्य रूप से मौसम संबंधी अनुसंधान के लिए किया जाता है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि हवा के कारण गुब्बारे की परिचालन क्षमता सीमित है और यह अपने तय रास्ते से बहुत दूर भटक गया है। इसने कहा कि चीन अमेरिकी हवाई क्षेत्र में अपने गुब्बारे के अनायास प्रवेश पर खेद जाहिर करता है।

ये था चीन का दावा

Due to China's balloon, US Secretary of State postponed Beijing visit

बता दें कि इससे पहले चीन ने कहा था कि अमेरिकी वायु क्षेत्र में अपने गुब्बारे के उड़ने से संबंधित खबरों की पड़ताल कर रहा है। उसने इस मुद्दे पर शांति बरतने की अपील करते हुए कहा था कि उसका किसी भी संप्रभु देश के क्षेत्राधिकार और वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की अगले हफ्ते होने वाली बीजिंग की यात्रा तय कार्यक्रम के मुताबिक होगी या नहीं। उन्होंने कहा कि जासूसी गुब्बारे की खबर के बारे में तथ्यों की साफ समझ होने से पहले नेताओं और जनता को निर्णय नहीं लेना चाहिए।

चीन ने जांच का दिया था भरोसा

ब्लिंकन व्यापार, ताइवान, मानवाधिकार और दक्षिण चीन सागर में चीन के दावों को लेकर संबंधों में तनाव कम करने के प्रयासों के तौर पर चीन की यात्रा करने वाले राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के शीर्ष अधिकारी होंगे। माओ ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन एक जिम्मेदार देश है और उसने अंतर्राष्ट्रीय नियमों का हमेशा सख्ती से पालन किया है और चीन का किसी भी संप्रभु देश के क्षेत्राधिकार तथा वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं है। गुब्बारे के लिए, जैसा कि मैंने अभी कहा- हम जांच कर रहे हैं और स्थिति का पता लगा रहे हैं। आशा करते हैं कि दोनों पक्ष एक साथ मिलकर इससे शांतिपूर्वक तथा सावधानीपूर्वक निपट सकते हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक ​​ब्लिंकन की चीन यात्रा की बात है, तो मुझे कोई जानकारी नहीं है।

अमेरिका जताया संदेह

अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि वाशिंगटन को पूरा यकीन है कि यह चीन का अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ने वाला गुब्बारा था। यह सूचना एकत्रित करने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में उड़ रहा था। अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि जिन स्थानों पर गुब्बारे को देखा गया, उनमें मोंटाना भी शामिल है जहां देश के तीन परमाणु मिसाइल प्रक्षेपण स्थल हैं। पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने कहा कि गुब्बारा वर्तमान में वाणिज्यिक हवाई यातायात से ऊपर की ऊंचाई पर उड़ रहा है और जमीन पर लोगों के लिए खतरा नहीं है। राइडर ने कहा- ‘इसी तरह की गुब्बारों की गतिविधि पिछले कई वर्षों में देखी गई है और सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि कोई संवेदनशील जानकारी चोरी न हो।’

चीन की चाल हुई उजागर, Arunachal से 30KM दूर सबसे बड़ा बांध बना रहा ड्रैगन

अमेरिका ने चीन को कराया अवगत

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडन को जानकारी दी गई और सेना को विकल्प पेश करने के लिए कहा गया। रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क माइली ने जमीन पर लोगों की सुरक्षा के लिए जोखिम की वजह कार्रवाई करने के खिलाफ सलाह दी। बाइडन ने इस सिफारिश को मान लिया। रक्षा अफसरों ने कहा कि अमेरिका ने कई माध्यमों से चीनी अधिकारियों से बातचीत की और मामले की गंभीरता के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *