किसान विरोधी कानून को लेकर भारत बंद का असर, कांग्रेस-काम्युनिस्ट पार्टी ने किया सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन

Effect of Bharat Bandh over anti-farmer law, Congress-Communist party blocked road and protested

नालंदा(बिहार): किसान विरोधी कानून को लेकर आज बिहारशरीफ के अस्पताल चौक पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान संघ सुबह से ही रोड पर उतर कर सड़क को जाम कर दिया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और भारी प्रदर्शन कर रहे हैं।

राष्ट्रीय जनता दल (RJP) के नेताओं ने कहा कि हम लोगों की मांग को किसानों की अनदेखी करती है। करीब एक साल से कृषि कानून को लेकर किसान सड़क पर हैं।

आरजेडी ने कहा- किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन यह गूंगी सरकार सुनने की नाम नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा। केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने भी अपना विरोध दर्ज किया और कहा- केंद्र सरकार को ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *