सोनीपत: हरियाणा के होनहार छात्र-छात्राओं के कैरियर निर्माण में मदद के मकसद को लेकर रोजगार विभाग ने ग्रेडअप ऐप के रूप में अनूठी मुहिम शुरू की है जिसके माध्यम से कॉलेजों के विद्यार्थियों व रोजगार कार्यालय में पंजीकृत प्रार्थियों को नि:शुल्क रूप में ऐप के माध्यम से कोचिंग दी जाती है। उपमंडल रोजगार कार्यालय गन्नौर के सहायक रोजगार अधिकारी मनोज कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा के करीब 30 हजार विद्यार्थियों/प्रार्थियों ने ग्रेडअप ऐप पर पंजीकरण करवाया हुआ है, जिनमें सोनीपत जिला के भी 950 (गन्नौर के 157) प्रार्थी शामिल हैं।
सहायक रोजगार अधिकारी मनोज कुमार ने विद्यार्थियों तथा पंजीकृत प्रार्थियों का आह्वान किया कि वह ग्रेडअप ऐप योजना का पूर्ण लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि कालेजों के विद्यार्थियों के साथ-साथ रोजगार कार्यालय में पंजीकृत प्रार्थी (कम से कम 12वीं पास) जिनके अंक 60 प्रतिशत तथा इससे अधिक हों, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं व प्रार्थी निकटतम रोजगार कार्यालय में एसएससी, बैंकिंग, रेलवे तथा डिफेंस आदि की नि:शुल्क कोचिंग के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकृत आवेदकों को ग्रेडअप ऐप के माध्यम से नि:शुल्क ऑनलाईन कोचिंग दी जाएगी। साथ ही ऐसे आवेदकों के हर सप्ताह मॉक टेस्ट भी लिये जायेंगे।
सहायक रोजगार अधिकारी ने बताया कि ग्रेडअप ऐप के जरिए से ऑनलाईन कोचिंग की बेहतरीन सुविधा दी जा रही है। हजारों विद्यार्थी इसका लाभ उठा रहे हैं। पंजीकृत विद्यार्थियों को उसकी जरूरत के मुताबिक कोचिंग दी जाती है। इसके लिए विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाती है। विशेषज्ञों के माध्यम से भी विद्यार्थियों के लिए ऑनलाईन कोचिंग की व्यवस्था की जाती है। यह अच्छा अवसर है जिसे गंवाना नहीं चाहिए।
सहायक रोजगार अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि पात्र छात्र-छात्राओं को महंग कोचिंग सेंटरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। रोजगार विभाग उन्हें नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करवा रहा है। इसका लाभ उठाकर विद्यार्थी अपना स्वर्णिम कैरियर बना सकते हैं। कैरियर निर्माण की दिशा में ग्रेडअप ऐप की कोचिंग निश्चित रूप से मददगार साबित होगी।