पटना: आज बिहार के सीएम जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुन रहे हैं तो वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में जेडीयू विधायक की शिकायत लेकर पीड़ित महिला पहुंची। वाल्मीकिनगर से आई पीड़ित महिला कुमुद वर्मा का आरोप था कि वाल्मीकि नगर के जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने उनके पति दया वर्मा की हत्या करवा दी। फऱवरी महीने में ही उनके पति की हत्या हुई थी। इस मामले में स्थानीय विधायक रिंकू सिंह को आरोपित किया गया था लेकिन पुलिस ने विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस सत्ताधारी विधायक के दबाव में काम कर रही है। शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने फिर से पीड़ित महिला को डीजीपी के पास भेज दिया जहां एक पत्रकार की बेटी की फरियाद पर साहब ने जल्द इंसाफ दिलाने का भरोसा दिलाया।
समस्तीपुर की एक लड़की ने एसटीएफ के डीएसपी पर सनसनीखेज आरोप लगाई। लड़की ने सीएम नीतीश से कहा कि एसटीएफ के डीएसपी अमन कुमार ने उनके साथ काफी गलत किया। डीएसपी ने उनके साथ शोषण किया और फोन पर आपत्तिजनक बातें किया करते थे। हम केस दर्ज कराने को लेकर हर जगह आवेदन दिये। लेकिन केस दर्ज नहीं किया जा रहा। हम डीजीपी के पास भी गये लेकिन डीजीपी ने कहा कि आजकल की लड़कियां लड़कों को फंसाने का काम करती हैं। शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित लड़की को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव के पास भेज दिया। एक महिला मुखिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायत की।
महिला मुखिया का कहना था कि उनके पति की हत्या कर दी गई। थानेदार आरोपी को खुल्लमखुल्ला बचा रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी भी हुई और 17 दिनों में बेल मिल गया। अब वह शख्स धमकी दे रहा है। सीएम नीतीश कुमार ने इन्हें भी डीजीपी के पास भेज दिया ।