भारत बनाम बांग्लादेश: चोटिल होने के बावजूद खेलने उतरे कप्तान रोहित

India vs Bangladesh Captain Rohit came to play

ढाका/नई दिल्ली: भारत को बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ बांग्लादेश की टीम 03 मैचों की वनडे सीरीज में 02-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे चटोग्राम में शनिवार को खेला जाएगा। बुधवार को पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 271 रन बनाए।

जवाब में भारतीय टीम ने एक वक्त 43वें ओवर में 207 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मैदान पर रोहित शर्मा की तूफानी पारी देखने को मिली। सूर्यकुमार यादव और पत्नी रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर इस साहसी पारी के लिए रोहित की जमकर तारीफ की हैं।

रोहित भारत को अपने दम पर जीत की दहलीज तक ले गए, आखिरी गेंद पर 06 रन भारत के लिए ज्यादा साबित हुआ। रोहित ने 09 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 03 चौके और 05 छक्के जड़े। दरअसल, रोहित मैच शुरू होने पर ही चोटिल हो गए थे। उन्हें बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी। उनकी अंगुलियों से खून भी निकलने लगा था। इसके बाद तुरंत उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। फिर ढाका के अस्पताल भी गए।

India vs Bangladesh Captain Rohit came to play

कुछ देर बाद वह स्टेडियम में लौट आए, लेकिन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। ना ही रोहित ओपनिंग करने उतरे। भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और 65 रन तक टीम ने 04 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी संभाली। इन दोनों के आउट होते ही भारतीय टीम फिर से मुश्किल में पड़ गई थी। इसके बाद रोहित की ताबड़तोड़ पारी ने भारत को मुश्किलों से निकाला। वह अंगूठे में पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। भारतीय टीम भले ही हार गई, लेकिन उनकी पारी की पर खूब तारीफ हो रही हैं।

टीम इंडिया और आईपीएल फ्रेंचाइजी में रोहित के साथी सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट किया- आपके लिए बहुत सारा सम्मान रोहित शर्मा।

वहीं, रितिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी में रोहित के लिए लिखा- आई लव यू और आप जिस तरह के इंसान हैं, मुझे उस पर गर्व है। इस तरह की स्थिति में मैदान पर जाना और शानदार पारी खेलना। 

India vs Bangladesh Captain Rohit came to play

बांग्लादेश ने साथ ही 03 मैचों की वनडे सीरीज में 02-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली हैं। बांग्लादेश ने साल 2015 के बाद पहली बार भारत से कोई वनडे सीरीज जीती हैं। इस सीरीज के पहले वनडे में बांग्लादेश ने भारत को 01 विकेट से हराया था। सीरीज गंवाने के साथ ही रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी के क्लब में शामिल हो गए। वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं।

इससे पहले धोनी की कप्तानी में साल 2015 में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 02-01 से हार गई थी। बांग्लादेश की टीम का अपने घर में शानदार प्रदर्शन जारी हैं। बांग्लादेश की टीम अपने घर में अक्तूबर साल 2016 के बाद से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी हैं। बांग्लादेश से पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 03 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से हार मिली थी। कीवियों के खिलाफ शिखर धवन कप्तान थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *