भारत VS पाकिस्तान महिला एशिया कप

India vs Pakistan Women Asia Cup

सिलहट/नई दिल्ली: महिला एशिया कप (Women Asia Cup) में India और Pakistan के बीच बांग्लादेश के सिलहट में मुकाबला खेला जा रहा हैं। पाक टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं। 06 ओवर के बाद स्कोर 33/3 हैं। निदा डार और बिस्माह मरूफ क्रीज पर मौजूद हैं।

पूजा वस्त्राकर ने पाकिस्तान को पहला झटका दिया। उनकी ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद पर सादिरा आमीन ने कट लगाना चाहा। लेकिन, बल्ले को टच करते हुए बॉल विकेटकीपर रिचा घोष के दस्ताने में चली गई। सादिरा आमीन 11 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

India

स्मृति मंधाना, एस. मेघना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

Pakistan

मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, ऐमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नशरा संधू।

टीम इंडिया आंकड़ों में बेहतर

अगर दोनों के बीच हुए टी-20 मैचों के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही हैं। दोनों के बीच अब तक 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से 10 में भारत ने जीत हासिल की हैं और 02 में पाकिस्तान विजयी रहा हैं।

India vs Pakistan Women Asia Cup

पाकिस्तान को थाईलैंड की टीम दे चुकी हैं मात

पाक टीम एक दिन पहले ही थाईलैंड जैसी कमजोर टीम से 04 विकेट से हारी हैं। उसे उलटफेर से उबरने का पर्याप्त मौका भी नहीं मिला हैं। टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने 03-03 मुकाबले खेले हैं। पाकिस्तान को दो मुकाबले में जीत और एक में हार मिली हैं।

पाकिस्तान का सफरनामा

पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 09 विकेट से हराया। दूसरे मैच में बांग्लादेश से 09 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि तीसरे मैच में थाईलैंड से 04 विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब तक हुए मैचों के आधार पर पॉइंट टेबल में भारत टॉप पर हैं, जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर काबिज हैं।

CWG में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था

भारत-पाकिस्तान की टीम आखिरी बार इसी साल जुलाई में कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान आपस में भिड़ीं थी। 31 जुलाई को एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में भारत ने 08 विकेट से पाकिस्तान को हराया था। इस मैच में पाक टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ने 11.4 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

India vs Pakistan Women Asia Cup

एशिया कप में दोनों बार जीता भारत

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दो बार आपस में भिड़ी हैं। दोनों बार भारत को जीत मिली हैं। यह एशिया कप का 8वां सीजन हैं। भारतीय महिला टीम 06 बार खिताब जीत चुकी हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन चौथी बार टी-20 फॉर्मेट में किया जा रहा हैं। इससे पहले वनडे फॉर्मेट में खेला जाता था।

साल 2012 में चीन में खेले गए टी-20 फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 18 रन से मात दी थी। वहीं, साल 2016 में भी भारतीय टीम टी-20 फाइनल में विजयी रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *