विमेंस T20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत

India's second consecutive win in Women's T-20 World Cup

केप टाउन: भारत ने वेस्टइंडीज को विमेंस T20 वर्ल्ड कप में 06 विकेट से हरा दिया हैं। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के करीब पहुंच गई हैं। यह भारत की इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत हैं। टीम इंडिया ने विंडीज पर लगातार 8वीं टी-20 हासिल की हैं। उसे पिछली हार साल 2016 में विजयवाड़ा में मिली थी।

केपटाउन के मैदान पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 06 विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 04 विकेट पर 19वें ओवर में जीत के लिए जरूरी रन हासिल कर लिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष के बीच 72 रन की अर्धशतकीय साझेदारी ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। कौर ने 33 और रिचा घोष ने 44 रन बनाए। विंडीज टीम की ओर से करिश्मा रामहरक ने दो विकेट लिए। जबकि हेली मैथ्यूज को एक विकेट मिला।

विंडीज ने बनाए 118 रन, दीप्ति के 100 विकेट पूरे

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 118 रन बनाए। स्टेफिनी टेलर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। जबकि शेमाइन कैंपबेल ने 30 रन का योगदान दिया।

भारतीय टीम से स्पिनर दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए। उनके टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हो गए हैं। दीप्ति ने एफी फ्लेचर (0 रन), स्टेफिनी टेलर (42 रन) और शेमाइन कैंपबेल (30 रन) के विकेट लिए। दीप्ति के अलावा, रेणुका और पूजा वस्त्राकर को एक विकेट मिला।

टेलर-कैंपबेल ने 73 रन जोड़े

India's second consecutive win in Women's T-20 World Cup


कप्तान हेली मैथ्यूज के जल्दी आउट होने के बाद स्टेफिनी टेलर और शेमाइन कैंपबेल ने दूसरे विकेट के लिए 74 बॉल पर 73 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी के टूटते ही एक के बाद एक दो विकेट गिरे। टेलर 42 और कैंपबेल 30 रन बनाकर आउट हुईं।

मंधाना की प्लेइंग-11 में वापसी

भारत की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना और देविका वैद्य की प्लेइंग 11 में वापसी हुई हैं। जबकि यस्तिका भाटिया और हरलीन देओल को बाहर किया गया हैं।

दोनों टीमों के प्लेयिंग प्लेयर

भारत

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह।

वेस्टइंडीज

हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफिनी टेलर, शेमाइन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, चेडियन नेशन, एफी फ्लेचर, शामिलिया कोनेल, रशदा विलियम्स, शकीरा सलमान और करिश्मा रामहरक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *