J&K: बांदीपोरा में बिहारी मजदूर की दहशतगर्दों ने की हत्या, सुरक्षाबलों का Search Operation जारी

J&K: Bihari laborer killed by terrorists in Bandipora, security forces continue search operation

श्रीनगर: कश्मीर संभाग के बांदीपोरा में दहशतगर्दों ने गैर-स्थानीय नागरिक पर गोलीबारी कर दी। इस हमले में एक मजदूर को गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि देर रात आतंकियों ने बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में बिहार के रहने वाले मजदूर मोहम्मद अमरेज पर फायरिंग की। वह गोली लगने से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दहशतगर्दों के खिलाफ सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम Search Operation चला रही है।

इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया

मीडिया खबरों के मुताबिक मृतक के भाई का कहना है कि रात लगभग 12:20 बजे मेरे भाई ने मुझे जगाया और कहा कि गोलीबारी शुरू है लेकिन अमरेज आसपास नहीं था। हम लोगों को लगा वह शौचालय गया है। तलाश करने के बाद उसे लहूलुहान पाया। फौरन हमने सुरक्षाकर्मियों से संपर्क किया। जिनकी मदद से भाई को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने जम्मू संभाग के राजौरी जिले में बड़े हमले करने वाले थे। आतंकियों ने एक बार फिर उड़ी जैसे बड़े हमले की नापाक साजिश की, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने वक्त रहते नाकाम कर दिया। गुरुवार तड़के करीब 02 बजे जब सेना के जवान कैंप में सो रहे थे तो आतंकियों ने अंधेरे और खराब मौसम का फायदा उठाते हुए आत्मघाती हमला कर ग्रेनेड फेंके और उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। उनकी मंशा ज्यादा से ज्यादा जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी।

सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले स्थानीय लोगों ने मारे गए इन दोनों दहशतगर्दों को दरहाल के बाजार में घूमते देखा था। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को दो अनजान लोग सेना की वर्दी में हथियार उठाए बाजार में घूम रहे थे और दोनों ने कुछ सामान भी खरीदा था। लोगों को जब उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं तो तुरंत पुलिस को सूचित किया गया था, जिसके बाद सेना और पुलिस ने दरहाल में और आसपास के कुछ इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया था पर इस दौरान दोनों आतंकी सेना या पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।

DIG पुलिस पर हुआ था आत्मघाती हमला

पाकिस्तान की ओर से ट्रेंड किए आतंकियों ने राजोरी में वर्ष 2004 में तत्कालीन डीआईजी पुलिस एसएम सहाय पर भी आत्मघाती हमला किया था। हमले में 02 पुलिस जवान शहीद हुए। इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया था। तब डीआईजी राजोरी-पुंछ पुलिस रेंज के सरकारी कार्यालय में आतंकियों ने आत्मघाती हमला कर उनकी कुर्सी को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी लेकिन उस समय डीआईजी अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *