जिस्मफरोशी को बढ़ावा देने को लेकर ‘Justdial’ तलब

'Justdial' summoned for promoting Prostitution

नई दिल्ली:  दिल्ली महिला आयोग ने स्पा में जिस्मफरोशी को बढ़ावा देने के मामले में सर्च इंजन Justdial को तलब किया और इस मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा- ‘हमने Justdial पर कॉल कर स्पा मसाज के लिए फेक इंक्वाइरी की, तो हमारे फोन पर 50 ऐसे मेसेज आ गए जिसमें 150 से ज़्यादा लड़कियों के ‘रेट’ बताए गए। जस्टडायल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को समन जारी कर रही हूं और  इस धंधे को बढ़ावा देने में Just Dial का क्या रोल है?’

स्वाति मालीवाल ने कहा कि राजधानी में जिस तरह से यह गोरखधंधा चल रहा है वह चौंकाने वाला है और पता नहीं ऐसे कितने और गिरोह छिपे बैठे हैं। हमने मामले में उनकी भूमिका की जांच के लिए जस्टडायल को तलब किया है।

ये भी पढ़ें: भोपाल के Hamidia Hospital में लगी आग, 4 बच्चों की हुई मौत, परिजनों का हंगामा

दिल्ली पुलिस को तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने एवं इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एक नोटिस बी जारी किया गया है। पूरे मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई होना बेहद जरूरी है। आयोग जिस्मफरोशी के खिलाफ अपनी लड़ाई पूरी ताकत के साथ इसी तरह जारी रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *