केजरीवाल का मोदी-योगी पर हमला: दिल्ली के CM बोले प्रवासी मजदूरों के पलायन पर PM का बयान सरासर झूठ, योगी निर्दयी

CM PM

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नेताओं में वार-तकरार तेज हो गई हैं। सार्वजनिक मंचों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ तीखे तंज किए जा रहे हैं। सोमवार रात ऐसी ही एक तकरार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री CM योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच देखने को मिली। दिल्ली के सीएम ने लोकसभा में प्रवासी मजदूरों पर PM पीएम मोदी के बयान को झूठा बताया था जिसके बाद दोनों ने नेताओं एक दूसरे को निशाने पर ले लिया।

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा, ‘सुनो केजरीवाल, जब पूरी मानवता कोरोना की पीड़ा से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर विवश किया। छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया। आपको मानवताद्रोही कहें या…’

CM PM

योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद दो और ट्वीट के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधा

CM PM

योगी आदित्यनाथ के इस तंज पर केजरीवाल भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने भी पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- सुनो योगी, आप तो रहने ही दो। जिस तरह UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगजीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन दे रहे थे। आप जैसा निर्दयी और क्रूर शासक मैंने नहीं देखा।

CM PM

केजरीवाल और योगी के बीच जुबानी जंग की शुरुआत तब हुई जब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के बयान को झूठा करार दिया।

CM PM

इसके बाद भाजपा की तरफ से योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभालते हुए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था।

CM PM

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे। यहां पहले फेज की वोटिंग 10 फरवरी को होगी और आखिरी फेज की वोटिंग 7 मार्च को। चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा+ को 325 सीटें मिली थीं।

इसे भी पढ़े: बिजनौर से PM वर्चुअली LIVE: मोदी बोले- यूपी के अपराधी चाहते हैं कि सरकार बदल जाए, खौफ में हैं माफिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *