दिल्ली में आज से सस्ता हुआ LPG कॉमर्शियल सिलेंडर

नई दिल्ली: आज इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 198 रुपये सस्ता हो गया हैं। LPG सिलेंडर के रेट में कोलकाता में 182 रुपये रेट में कमी हुई हैं तो मुंबई में 190.50 रुपये, जबकि चेन्नई में 187 रुपये कमी की गई हैं।

अब LPG का ये है नया रेट:

एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। आज इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 198 रुपये सस्ता हो गया हैं। LPG सिलेंडर के रेट में कोलकाता में 182 रुपये रेट में कमी हुई हैं तो मुंबई में 190.50 रुपये, जबकि चेन्नई में 187 रुपये कमी की गई हैं। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की हैं। जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली हैं। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ हैं और न ही महंगा। यह अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा हैं।

मई में लगा था महंगाई का झटका:

lpg cylinder becomes cheaper in delhi from today

बता दें जून में इंडेन का कामर्शियल सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हुआ था, जबकि मई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को दो बार झटका लगा था। घरेलू सिलेंडर के रेट महीने में पहली बार 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे और 19 मई को भी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि की गई ।

एक साल में 168.50 रुपये महंगा हुआ घरेलू LPG सिलेंडर:

दिल्ली में पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर का रेट 834.50 रुपये से बढ़कर 1,003 रुपये पर पहुंच गया हैं। 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में आखिरी बार 4 रुपये की बढ़ोतरी 19 मई 2022 को हुई थी। इससे पहले दिल्ली में 7 मई को रेट 999.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। 22 मार्च, 2022 के रेट 949.50 रुपये के मुकाबले सात मई को एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था। 22 मार्च को भी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की उछाल आई थी। इससे पहले अक्टूबर 2021 से फरवरी, 2022 तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 899.50 रुपये पर टिके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *