मुंबई: आज सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को बाज़ार दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 958.03 अंको (1.63 फ़ीसदी ) की बढ़त के साथ 59,885.36 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 276.30 अंको 1.57 फीसदी की तेज़ी के साथ 17,822.95 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 710 अंक या 1.21 अंक चढ़ा था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 17,822.95 की तेज़ी के साथ 17,822.95 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 710 अंक या 1.21 फीसदी चढ़ा था। कारोबार के साथ सेंसेक्स 17,822.95 और निफ्टी ने 17,843.90 का स्तर छुआ।
वहीं, आईपीओ के बाजार में भी बहार है। निवेशकों में ख़ुशी है,दूसरी तिमाही में निवेशकों के अचे नतीजे आने की उम्मीद है, कोरोना में कमी के कारण अब अर्थव्यवस्था मज़बूती के साथ पटरी पर दुबारा से लौटने लगी है, दूसरी तिमाही में कंपनिओ के अच्छे नतीजे आने की उम्मीद है।
दिग्गज शेयर्स की बात करे तो दिनभर के करोबाद के बाद हिंडाल्को बजाज एल एंड टी कोल इंडिया और टाटा मोटर्स के शेयर बुलंदी पर चढ़ कर बंद हुआ।
वहीं, HDFC लाइफ डॉक्टर रेड्डी जेएसडब्ल्यू स्टील टाटा कंज्यूमर और ITC के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
आज मिडिया का अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए.इनमे आईटी ,FMCG,फाइनेंस सर्विसमेटल फार्मा ,प्राइवेट और फाइनेंस बैंक ऑटो सभी शामिल है।
शुरूआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला, सेंसेक्स 351.37 अंक या 0.60 फीसदी की तेज़ी के साथ 59,278.70 स्टार पर खुला।वहीं निफ्टी 115.10 अंको 0.66 बढ़त के साथ 17,661.80 के स्तर पर हुआ था, इसके बाद बाज़ार में तेज़ी जारी रही।