बेगूसराय: बिहार के बरौनी रिफाइनरी में गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब रिफाइनरी के एक यूनिट का फर्निश ब्लास्ट हो गया, जिसमें 5 रिफाइनरी कर्मी समेत 19 लोग घायल हो गए। चश्मदीदों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि रिफाइनरी से 3-4 किलोमीटर दूर विस्फोट की आवाज सनी गई। गनीमत यह रही कि रिफाइनरी प्रबंधन के द्वारा आनन-फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां अब वह सारे लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि उक्त यूनिट में पिछले एक महीने से शट डाउन लिया गया था और काम चल रहा था। पिछले दो दिन से उसे सुचारु रूप से चालू किया गया लेकिन एकाएक उसमें ब्लास्ट हुआ और यह हादसा हुआ। ब्लास्ट के बक्त बड़ी संख्या में रिफाइनरी कर्मी तथा ठेके के मजदूर वहां मौजूद थे। उक्त घटना के बाद अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया और लोगों के द्वारा मौत की सूचना प्रसारित की जाने लगी, जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में घायलों के परिजन रिफाइनरी गेट पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
हंगामे के बाद रिफाइनरी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के द्वारा लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन लोग अभी भी हंगामे पर अड़े हुए हैं और पूरी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। हालांकि रिफाइनरी प्रबंधन ने हादसे की बात स्वीकार की है लेकिन किसी की मौत की खबर से साफ-साफ इनकार किया है।