MP मगरमच्छ ने मासूम को निगला, ग्रामीणों ने कहा- बच्चे को उगलेगा तभी छोड़ेंगे

MP crocodile swallowed the innocent, the villagers said - will leave the child only then

मध्य प्रदेश: MP के श्योपुर जिले में चंबल नदी में नहा रहे 07 साल के बच्चे को मगरमच्छ ने निगल लिया। जब इस बात की खबर ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया और उसके मुंह में एक मोटा बांस फंसा दिया। ग्रामीण बच्चे के उगलने का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि बच्चा मगरमच्छ के पेट में हैं, जब तक वह उसे उगल नहीं देता मगर को छोड़ेंगे नहीं। वहीं, वन विभाग का कहना हैं कि मगरमच्छ हमला कर सकता हैं लेकिन बच्चे को निगल नहीं सकता।

जानकारी के अनुसार मामला श्योपुर जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र के रीझेटा घाट का बताया जा रहा हैं। सोमवार सुबह लक्ष्मण सिंह केवट का बेटा अंतर सिंह केवट चंबल नदी में नहाने गया था। इसी दौरान मगरमच्छ उसे खींचकर नदी में ले गया। मगर को बच्चे को नदी में खींचकर ले जाते हुए वहां नहा रहे लोगों ने देखा था, जिसके बाद बच्चे के परिजन और ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे और जाल लेकर आए उन्होंने जाल के सहारे मगरमच्छ को नदी से निकाला और रस्सी से बांध दिया।

MP crocodile swallowed the innocent, the villagers said - will leave the child only then

जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना घड़ियाल विभाग की टीम को मिली तो टीम ग्रामीणों के कब्जे से मगरमच्छ को छुड़ाने के लिए मौके पर पहुंची। विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि मगर बच्चे पर हमला कर सकता हैं लेकिन उसे निगल नहीं सकता, लेकिन ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियों की बात नहीं सुनी और मगरमच्छ को छोड़ने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना हैं कि बच्चा मगर के पेट में हैं। बच्चे को उगलवाने के इंतजार में ग्रामीण देर शाम तक मगरमच्छ को बांधकर चंबल नदी के किनारे पर बैठे रहे।

रघुनाथपुर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह तोमर से मिली जानकारी के अनुसार एक बालक नदी में नहाते समय गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों का कहना हैं कि उसे मगरमच्छ निगल गया हैं। घटना के तुरंत बाद ग्रामीण और बच्चे के परिजन बालक की तलाश में जुट गए थे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़कर बांध लिया हैं। हालांकि SDRF की टीम भी बालक की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला हैं। अधिकारियों का कहना हैं कि अगर मगरमच्छ ने बालक पर हमला किया हैं तो उसने उसे थोड़ा बहुत खाकर छोड़ दिया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *