DL, PAN या आधार कार्ड अब साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं, इस नंबर पर WhatsApp सर्विस का करें इस्तेमाल

No need to carry DL, PAN or Aadhar card with you anymore, use WhatsApp service on this number

नई दिल्ली: डिजिटल इंडिया के जमाने में अब अपने साथ तमाम तरह के दस्तावेज लेकर चलना बहुत जल्द पुरानी बात होगी। स्वास्थ्य और इलाज से जुड़े दस्तावेज सुरक्षित रखने के लिए हाल ही में सरकार ने आभा ऐप लॉन्च किया है। उसी तरह डिजिलॉकर पर भी आप अपने अन्य जरूरी दस्तावेद सेव कर सकते हैं। लेकिन अच्छी खबर ये है कि अब डिजिलॉकर की सेवाओं का प्रयोग WhatsApp पर भी कर सकते हैं। क्या है डिजिलॉकर और कैसे कर सकते हैं व्हाट्सएप पर इस्तेमाल और कौन-कौन से डॉक्यूमेंट रख सकते हैं सेव जानते हैं…

तो सबसे पहले आप MyGov का व्हाट्सएप नंबर जो कि 9013151515 को सेव कर लें। नंबर आपकी स्क्रिन पर भी है…अब देशभर में व्हाट्सएप यूजर इस नंबर पर केवल ‘नमस्ते….Hi या डिजिलॉकर’ भेजकर चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं।

इस नंबर के जरिए आप डिजिलॉकर की वेबसाइट पर सेव किए गए डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकेंगे। Mygov के इस व्हाट्सएप नंबर की खास बात ये है कि ये डिजिलॉकर पर खाता बनाना और उन्हें प्रमाणित करना, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेज डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

सौजन्य- प्रसार भारती न्यूज सर्विस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *