देश मे बढता ओमिक्रॉन केहर – बूस्टर डोज़ पर आज होगी सुनवाई |

covid-19

नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का ख़तरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में रविवार को ओमिक्रॉन के 9 और महाराष्ट्र में सात नए केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 21 हो गए हैं। वहीं, National Technical Advisory Group on Immunization (NTAGI) की सोमवार को एक अहम बैठक होनी है।जिसमें इस बात पर विचार किया जाएगा कि क्या जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमज़ोर है उन्हें कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज़ देने का फ़ैसला दिया जाए या नहीं। इसके अलावा बच्चों के लिए भी वैक्सीन को लेकर विचार किया जाएगा।

Omicron मामले से जुडी जानकारियां-

  • ओमिक्रॉन का ख़तरा अब राजधानी दिल्ली भी पहुंच चुका है। पहला मामला सामने आने के बाद सख़्ती बढ़ाई जा रही है। एयरपोर्ट पर भी कई तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं। दिल्ली में तंज़ानिया से दिल्ली लौटा 37 साल का एक युवक ओमिक्रॉन पॉज़िटिव पाया गया। उसे दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • सबसे पहले दो केस कर्नाटक में मिले थे। इसके बाद गुजरात और दिल्ली में भी एक-एक केस मिल चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल केस अब 8 हो चुके हैं
  • महाराष्ट्र में भारतीय मूल की 44 वर्षीय नाईजीरियाई महिला, उसकी 18 और 12 वर्ष की दो बेटियां 24 नवंबर को नाइजीरिया से पिंपरी चिंचवाड़ में अपने भाई से मिलने आई थीं।
  • ओमिक्रॉन वैरिएंट को कई देशों ने लॉकडाउन और अन्य तरह की सख्ती बरतना भी शुरू कर दी हैं। 
  • राजस्थान में एक ही परिवार के 9 लोग नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। ये परिवार हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटा था. जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद इन 9 लोगों में ओमिक्रॉन वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़ें Omicron से प्रभावित देशों के साथ भारत ने जताई एकजुटता, हर संभव मदद का दिया भरोसा

सबसे पहले दो केस कर्नाटक में मिले थे। इसके बाद गुजरात और दिल्ली में भी एक-एक केस मिल चुके हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल केस अब 8 हो चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *