यूक्रेन पहुंचे कनाडाई PM: राष्ट्रपति जेलेंस्की से मिलने कीव पहुंचे जस्टिन ट्रूडो, कहा- युद्ध अपराध के सबसे निचले स्तर तक गिर गए पुतिन

Ukraine PM

कीव: यूक्रेन Ukraine युद्ध के बीच कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने बीते रोज अचानक यूक्रेन का दौरा किया और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने राजधानी कीव में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान ट्रूडो ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन युद्ध अपराध के सबसे निचले स्तर के लिए जिम्मेदार हैं। इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। मैंने पहली बार रूसी हमले की क्रूरता को सामने से देखा हैं।

इससे पहले जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट कर बताया था कि, मैं क्रिस्टिया फ्रीलैंड (कनाडा की उप प्रधानमंत्री) और मेलानी जोलियू (कनाडा की विदेश मंत्री) के साथ यूक्रेन में हूं। हम यहां यूक्रेन और उसके लोगों के प्रति अपना समर्थन जाहिर करने आए हैं। राष्ट्रपति जेलेंस्की के लिए हमारा संदेश हैं कि कनाडा हमेशा यूक्रेन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

Ukraine PM

यूक्रेनी शहर इरपिन भी पहुंचे PM:

कनाडा के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात भी की थी। इसके अलावा ट्रूडो ने इरपिन शहर का भी दौरा किया। यह शहर रूसी हमले में बुरी तरह से बर्बाद हो चुका हैं। इरपिन के मेयर ऑलेक्जेडर मार्कुशिन ने कहा कि, PM ट्रूडो यह देखने आए थे कि किस तरह रूसी सैनिकों ने हमारे शहर में तबाही मचाई हैं।

क्रोएशिया के PM और जर्मन संसद प्रेसिडेंट का भी यूक्रेन दौरा:

राजधानी कीव में रूसी हमले कम होने के बाद विदेशी नेताओं के दौरे का सिलसिला जारी हैं। कनाडाई PM से पहले क्रोएशिया के प्रधानमंत्री लेडी प्लेंकोविक और जर्मन संसद की प्रेसिडेंट बारबेल बेस ने भी कीव पहुंचकर जेलेंस्की से मुलाकात की।

जेलेंस्की ने फिर दोहराई यूरोपियन यूनियन में एंट्री की बात:

क्रोएशियाई PM से मुलाकात के बाद जेलेंस्की ने कहा- यूक्रेन और क्रोएशिया एक ही भाषा बोलते हैं। हमने रूस पर प्रतिबंधों का दबाव बढ़ाने और हमले की वजह से बर्बाद हो चुके शहरों में जन जीवन फिर से बहाल करने को लेकर चर्चा की। साथ ही यूरोपियन यूनियन में यूक्रेन की एंट्री पर भी बात की।

Ukraine PM

यूक्रेन की फर्स्ट लेडी से मिलीं अमेरिका की फर्स्ट लेडी:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन रविवार को अचानक यूक्रेन पहुंचीं। यहां उन्होंने यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का से मुलाकात की। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक, जेलेंस्का और जिल की मुलाकात उजहोरोद कस्बे में हुई। फरवरी में रूसी हमले के बाद जेलेंस्का पहली बार नजर आई हैं। उन्होंने कहा- हम जानते हैं कि US की फर्स्ट लेडी का यहां आना हमारे देश के लिए कितना अहम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *